एकेएस वि.वि. के सभागार में डिपार्टमेंट आॅफ सी.एस. द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ. प्रधान एवं सीएस विभाग के विभागाध्यक्ष ए.वाउ की उपस्थिति में किया गया।। एवं शशांक ने रोचक नृत्य प्रस्तुत किया, राहुल और तुषाराद्री ने गीत गुनगुनाया, समूह मे रैम्प पर वाक शानदार रहा, पेपर डांस मे छात्र-छात्राओं ने खूब सेलीब्रेट किया। इस दौरान मिस फेयरवेल मधुलिका, मिस पार्टी रुचि, मिस्टर पार्टी शिवम, मिस्टर फेयरवेल अविनाश चुने गए। कार्यक्रम में अतिथियों का माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया।सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों की अनुमति से कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच यादगार बन पडा।