b2ap3_thumbnail_5a75914d-b8bd-4058-9b2c-9617316d65a3.jpgb2ap3_thumbnail_030be6d5-4d4d-4a4b-abc9-42ecff02f796.jpgजबलपुर में आयोजित ‘‘भारतीय कृषि के समक्ष चुनौतियां एवं स्थाई खेती हेतु भविष्य की कन्वेंशन का आयोजन हुआ। जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के छात्र सम्मेलन में एकेएस विश्वविद्यालय से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डीन एग्रीकल्चर प्रो. आर.एस. पाठक, डाॅ. सी.के. टेकचन्दानी, डाॅ. नीरज वर्मा, अभिषेक सिंह एवं अंजीर पाण्डेय भी शामिल हुए। गौरतलब है कि नेशनल कन्वेंशन में आए भारत सरकार के कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने मुलाकात भी की। इस मौके पर एकेएसयू के चेयरमैन ने केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एवं मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में एकेएस विश्वविद्यालय सहभागी था। विश्वविद्यालय से यू.जी. एग्रीकल्चर एवं पी.जी. एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करायी।


मीडिया विभाग
एकेएस विष्वविद्यालय सतना