एकेएस विश्वविद्यालय के बी.एस-सी. एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के छात्र रावे कार्यक्रम के तहत किसानों एवं ग्रामीणों के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहें है। ग्राम लोहरा एवं ग्राम सेमरा में छात्रों ने किसान संगोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीण कृषकों को कृषि संबंधी नई तकनीकों से अवगत कराया। संगोष्ठी में रावे के समूह में छात्र अनूप, चंदू बोस, राज, श्रवण, अमित, सज्जन, नरेन्द्र, सतेन्द्र, विपिन,सचिन, कन्हैया, हरवंश, गौरव, कमलेश, दिलीप, आंनद एवं मनीष शामिल रहे। ग्राम सहिजना कोठार में स्वच्छता अभियान एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्र आशीष, कोमल, आदित्य, राजीव, चंचलेश, अरविंद, दिनेश, नीरज, विपिन, मिथुन ने अपने ज्ञान को किसानो तक पहुंचाया और किसानी की विभिन्न पöतियों के बारे में किसानों से बातचीत की।