b2ap3_thumbnail_unnamed-8_20161122-064915_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के फैक्ल्टी बी.डी. मेहरा एवं हर्ष सिंह ने इन्दौर इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी में 17 एवं 18 नवम्बर को ग्रीन टेक्नो इकोनाॅमिकल एप्रोचेस इन डेवलपमेंट आॅफ स्मार्ट सिटी रोल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सहभागिता दर्ज कराई। सेमिनार के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा स्मार्ट पोल, स्मार्ट सिटी कांसेप्ट एवं ई-वेस्ट मैनेजमेंट एण्ड रेग्युलेशन आॅफ इंडिया, प्रोडक्टिविटी इनहेन्समेंट एण्ड इनरिचमेंट आॅफ मीथेन गैस वेस्ट युटिलाइजेशन जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना