b2ap3_thumbnail_unnamed-12_20161117-063424_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20161117-063428_1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय में बुधवार को महिला बाल विकास एवं समरिटन हास्पिटल के द्वारा संचालित की जा रही चाइल्ड लाइन द्वारा समाज के लोगों के मध्य समाज सेवाओं की जानकारी शेयर की गई। विश्वविद्यालय में समाजकार्य विभाग व एनएसएस के संयुक्त तत्वाधान में पंकज कुमार एवं दीपक कुमार (समरिटन) तथा डाॅ. दीपक मिश्रा एवं राजीव सोनी (एकेएस वि.वि.) ने हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। हस्ताक्षर कार्यक्रम मे कुलपति प्रो. पी.के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी,प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने चाइल्ड लाइन बैनर पर अपने हस्ताक्षर किए और दोस्ती मजबूत करते हुए सिग्नेचर अभियान चलाया गया और सपोर्ट व्यक्त किया गया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना