b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20160808-053410_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20160808-053415_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20160808-053419_1.jpg

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में ” बायोटेक एवं एग्रीकल्चर ” विभाग द्वारा नवप्रवेशी प्रथम सेमेंस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों को ” बायोटेक एवं एग्रीकल्चर ”क्षेत्र के महत्व एवं कॅरियर से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बानिक,चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, डा.ॅ भूमानंद,प्रो. हर्षवर्धन,प्रो. आर.एस.त्रिपाठी ने सभी विद्वजनों ने शिक्षा प्रणाली में आधुनिकता के साथ अनुशासन का महत्व रेखांकित किया। इस अवसर पर दोनो विभागों के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना