सतना एकेएस वि. वि. के लाइब्रेरी विभागाध्यक्ष दशरथ पाटीदार ने ”नेशनल सोशल साइन्स डाॅक्यूमेंटेशन सेन्टर” (नास डाॅक) नई दिल्ली एवं एम. पी इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल साइन्स रिसर्च के द्वारा 15 से 18 मार्च तक नेशनल ट्रेनिंग वर्कशाप आॅन कन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम एंड सोशल साइन्स रिसर्च विषय पर आयोजित नेशनल वर्कशाप मे सहभागिता दर्ज करायी एवं कन्टेंट मैनेजमेंट पर व्याख्यान भी दिया।