b2ap3_thumbnail_b83bb210-de17-4c2b-974f-003d082a4456.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के ‘‘ मैथ्स विभाग‘‘ की विभागाध्यक्ष सुधा अग्रवाल की पी.एच.डी. की उपाधि पूर्ण हुई है। इनका विषय‘‘मैथमैटिक्स में कोस्मोलाॅजी ’’था । इनका शेाध अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से डाॅ. आर. के. तिवारी के मार्गदर्शन में पूरा हुआ। एकेएस विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्रबंधन एवं फैकल्टीज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
मीडिया विभाग
एकेेएस विश्वविद्यालय,सतना