b2ap3_thumbnail_45289bdd-043a-44ac-9f9f-22df0bc3f9e8.jpgसोशल सर्वे ,बेसलाइन सर्वें, वेल्थ बीइंग रैकिंग की जानकारी
सतना-एकेएस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी 10 दिवसीय इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 25 विद्यार्थी वाटर शेड मैनेजमेंट के अंतर्गत तहसील नागौद एवं दुरेहा ग्राम में अध्ययनरत हैं।छात्रों को सोशल सर्वे ,बेसलाइन सर्वें, वेल्थ बीइंग रैकिंग, पार्टिशिपेटिंग एंड प्लानिंग के बारे तकनीकी जानकारी प्रदान की जा रही है। 10 दिवसीय इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग का मार्गदर्शन फैकल्टी सतीश तिवारी एवं राधेश्याम सोनी कर रहे है।

 

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना