एकेएस वि.वि.में गुरूवार को भारत की प्रतिष्ठित टायर निर्माता कम्पनी ‘‘सिएट टायर्स लि. ”द्वारा दो दिवसीय मेगा ओपेन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। कैम्पस ड्राइव की शुरूआत में कम्पनी के एच आर मैनेजर्स ने कम्पनी का प्रजेन्टेशन दिया।
एकेएस वि.वि. व मध्यप्रदेश के विभन्न शैक्षणिक संस्थानो से छात्र हुए शामिल
मेगा ओपेन कैम्पस ड्राइव में एकेएस विश्वविद्यालय एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों जबलपुर, रीवा, सीधी, शहडोल, कटनी, भेापाल , सिंगरौली, बैढ़न, के शैक्षणिक संस्थानो से आए 200 डिप्लोमा मैकेनिकल,इलेक्ट्रिकल एवं इलक्ट्रानिक्स के छात्र-छात्राओं ने उपस्थित दर्ज करायी । प्रतिभागयिों को एशोसिएट ट्रेनी इंजीनियर एवं मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव पद के लिए चयनित विद्यार्थी सिएट टायर्स लि. कम्पनी,नागपुर में एनुअल पैकेज 1.80 पर कार्य करेंगे।इन्हें नियमित प्रोन्नति के अवसर भी मिलेंगें।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना