b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150918-073050_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20150918-073052_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150918-073053_1.jpgएकेएस वि. वि. के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने रावे कार्यक्रम के तहत ग्राम जिगनहट में 6 से 12 सितम्बर तक ”गाजर घास उन्मूलन सप्ताह” कार्यक्रम आयोजित किया। छात्रों द्वारा ग्रामीणों को गाजर घास से होने वाले नुकसान ,जैविक नियंत्रण ,मैक्सिकन बीटल का प्रयोग,एवं कृषिगत विधि में हैण्ड वीडिंग द्वारा गाजर घास नष्ट करने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में अरविंद, विजेन्द्र, शिवम, अनूप, राजेन्द्र, हरीश, पंकज, सूरज, भूपेन्द्र, ने सहभागिता दर्ज की।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना