b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20150901-104817_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20150901-104819_1.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग के छात्रों ने खेरमाई स्थित वीवो किडनी क्वालिटी केयर की विजिट की । संस्था के समन्वयक प्रकाश सावंत ने विद्यर्थियों को संस्था में स्थपित यूएसए टैक्नोलाॅजी बेस्ड आॅरो सिस्टम की तकनीकी को विस्तृत रूप से बताते हुए उसकी उपयोगिता बताई। तत्पश्चात वहां स्थापित उच्च तकनीकी वाले डाॅयलिसिस मशीनों के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी । भ्रमण के द्वितीय चरण में छात्रों को किडनी की गंभीर बीमारियों के विषय में जानकारी दी गई । उन्होने बताया कि किडनी खराब होने का सबसे बड़ा कारण अत्यधिक मात्रा मे दर्द निवारक दवाईयां लेना है। यदि किसी व्यक्ति की किडनी खराब हो जाती है तो उसे या तो किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ता है या सम्पूर्ण जीवन डाॅयलिसिस करवाकर बिताना पड़ता है। इस तरह के ज्वलंत मुद्दो पर समाजकार्य के छात्रों को आगे बढ़कर हर तरह से मदद् करने का भाव जगाया गया । और उन्हे एक मेडिकल सोशल वर्कर के रूप मे गरीब मरीजों के लिए चिकित्सकीय सहायता देते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया । विजिट के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष राजीव सोनी एवं भावना मिश्रा ने किया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना