गुरुवार को एकेएस विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा सीनियर छात्रों ने नवागत विद्यार्थियों के लिये होली मिलन के साथ फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। जहां एक ओर विद्यार्थियों ने कई नए पुराने गीतों में अपनी प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों का मन मोहा वहीं ईको फ्रेंडली होली मनाने का संदेश देते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । पार्टी मंे मिस फ्रेशर शिवा,सृष्टी एवं मिस्टर फ्रेशर के खिताब से .धीरेन्द्र,अभिषेक को नवाजा गया।
एकेएसयू में महिन्द्रा फाइनेंस का कैम्पस
एकेएस विश्वविद्यालय में महिन्द्रा ंफाइनेंस कम्पनी ने कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जिसमें एकेएस यूनिवर्सिटी एवं राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज के बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी,बी.काम, के 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कम्पनी के अधिकारियों ने 10 छात्रो का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर अगले राउण्ड के लिए किया है। अगले विद्यार्थियों का चयन मार्केटिंग, एकाउटिंग, एवं बैक आफिस वर्क के किया जएगा।
मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि. ,सतना
सत्यभूषण सिंह