सतना। विश्व योग दिवस 21 जून 2018 के अवसर पर एकेएस वि.वि. सतना में भी योग दिवस का वृहद रूप से आयोजन किया गया। इसके पूर्व 19 एवं 20 जून को योगशिक्षक प्रदीप तिवारी, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष द्वारा वि.वि. में पूर्वाभ्यास कराया गया जिसमें लगभग 200 से ज्यादा प्राध्यापकों ने योग वंदना, प्राणायाम, अनुलोम विलोम, हलासन आदि आसनों का विस्तृत अभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रदीप तिवारी एवं भारती पाण्डेय द्वारा योग के विभिन्न आसनों की प्रक्रिया कराई गई। इसके पश्चात् वि.वि. सभागार में योग सेमिनार एवं प्रतिस्पर्धा संपन्न कराई गई। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।