b2ap3_thumbnail_14E19.jpg

विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के वीडियों कान्फ्रेसिंग हाॅल में ‘‘ कम्प्यूटर नेटवर्किग ’’ पर पांच दिवसीय टेªनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ 19 मई को किया गया। जो 23 मई तक अनवरत रहेगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान रहे । वीडियों कान्फ्रेसिंग कार्यक्रम के दौरान नाइटर चंडीगढ़ से डाॅ. प्रदीप बंसल और सौरभ कौशल ने कम्प्यूटर नेटवर्किग के बारे में भूमिका प्रस्तुत की। एवम् भविष्य में भी परस्पर सहयोग की कामना की। कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के बाद कार्यक्रम की शु़़़रुआत हुई ।

दो सत्रों में हुआ कार्यक्रम

कार्यक्रम के प्रथम सत्र औपचारिक रहा जिसमे उद्घाटन समारोह एवं रजिस्ट्रेशन हुआ । तत्पश्चात् द्वितीय सत्र में मुकुल सिंह ने ‘‘ओव्हरव्यू आॅफ कम्प्यूटर नेटवर्किग‘‘ पर व्याख्यान दिया।तृतीय सत्र मे सबनेटिंग एण्ड वीएलएसएम पर रोचक जानकारियाॅ दीं। कार्यक्रम में विंध्य क्षेत्र के तकनीकी संस्थानों के शिक्षकों एवं एकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैकल्टीज एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर एकेएस के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, डाॅ. शेखर मिश्रा (कन्ट्रोलर आॅफ एक्जामिनेशन), कम्प्यूटर विभाग के हेड विजय विश्वकर्मा के साथ विभाग के सभी फैकल्टीज उपस्थित रहे।

कल होंगे ये कार्यक्रम

कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए संयोजक कुमार आशीष एवं एसो. कोआर्डि. विजय विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार को राउटिंग प्रोटोकाल की जानकारी दी जाएगी।