134 देशो के प्रतिनिधियों ने लिया भाग
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के प्रतिकुलपति प्रो. भूषण दीवान ने ब्रिटिश हॅाईकमीशन के निमंत्रण पर नई दिल्ली 12 मार्च को ”द ग्रेट ब्रिटेन कैम्पेन“ मे शिरकत की। इस कार्यक्रम मे देश-विदेश के ख्यात शिक्षाविद्ों ने सहभागिता दर्ज करायी गौरतलब है, कि ”द ग्रेट ब्रिटेन कैम्पेन“ ”इंग्लिश इज ग्रेट “ का हिस्सा है, जो यूनाइटेड किंग्डम की सरकार का ऐसा कैम्पेन है, जो वर्तमान मे 134 देशो मे चल रहा है। वैश्विक परिदृश्य में व्यक्तिगत और प्रोफेशनल दोनो लहजों से अंग्रेजी की प्रासांगिकता पर व्यापक चर्चा हुई कि वर्तमान युवा अंग्रेजी के प्रभाव को समझें एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना हर उस सकारात्मक गतिविधि का एडाप्टेशन करने के लिये ख्यात है। जो कि वैश्विक परिदृश्य से विद्यार्थियों को रूबरू कराये ।
प्रो.भूषण दीवान ने दिये उद्गार
आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रो. भूषण दीवान ने यू के इंग्लिश लैग्वेंज के प्रतिनिधियों, ब्रिटिश हाईकमीशन ,ग्लोबल शैक्षणिक संस्थानों की उपस्थित में एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के आॅल एराउण्ड एक्सीलेंस के बारे में जानकारी दी।