एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के फिजिक्स फैकल्टी निलेश राय बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी, झाँसी में आयोजित ‘‘इंटरनेशलन वर्कशाॅफ आॅफ मोडलिंग आॅफ मटेरियल’’ में शामिल हुए। जिसमें उन्हांेने ‘‘नेनोकम्पोजिट एवं एक्सपेरिमेंटल विश्लेषण’’ पर अपने विचार लगभग दस देशों से शामिल हुए विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किये एवं भविष्य में इस मटेरियल का उपयोग एनर्जी डिवाइसेंस में व्यापक स्तर पर करने की चर्चा की।
यह वर्कशाॅप मिशीगन टेक्नालाॅजीकल यूनिवर्सिटी हाॅटन अमेरिका एवं यूनिवर्सिटी डि टोरिनों इटली के संयुक्त तत्वाधान में बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी झाँसी में 7 मार्च से 12 मार्च तक सम्पन्न की गई।
भारत के विभिन्न टेक्निकल इंस्टीट्यूट एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर से आए विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्धवानों में से अमेरिका, इजिप्ट, कोरिया, इटली आदि के रिसर्च एप्रोच को काफी सराहा गया। इसी पंक्ति में नीलेश राय का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। नीलेश राय के इस प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की।