b2ap3_thumbnail_14C08.JPG

पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैम्पस मे हुआ आयोजन 

एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के कुलपति डाॅ. अशोक कुमार ने तीसरी इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स में भाग लिया यह कान्फ्रेन्स इस मायने में काफी अहम रही जिसमें सात देशों भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, म्यांमार के शैक्षणिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। कान्फ्रेन्स के विषय ‘‘ह्यूमन वैल्यूज इन हायर एज्यूकेशन’’ पर प्रतिनिधियों ने चर्चा की। इस कान्फ्रेन्स का उद्देश्य ‘‘इन्क्लूजन आॅफ ह्यूमन वैल्यूज इन काॅलेज एंड यूनिविर्सिटीज’’ रहा। इस विषय पर कुलपति डाॅ. अशोक कुमार ने व्याख्यान दिया और एकेएस यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक उन्नति एवं शिक्षा के वैश्वीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कपूरथला कैम्पस में किया गया। इसी कड़ी में अगली कान्फ्रेन्स भूटान में होनी तय हुई है और राॅयल यूनिवर्सिटी आॅफ भूटान के साथ एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना की एम.ओ.यू. पर विस्तार से चर्चा होगी। जो दोनों पक्षों के निरन्तर सहयोग से एक दूसरे के विकास में अहम होगा।