b2ap3_thumbnail_14C05.jpg

29वीं म.प्र. यंग साइंटिस्ट कांग्रेस में की षिरकत 

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी, सतना के फिजिक्स फैकल्टी डाॅ. नीलेष राय ने ‘‘म.प्र. काउंसिल आॅफ साइन्स एंड टेक्नोलाॅजी’’ विज्ञान भवन भोपाल में आयोजित ‘‘29वीं म.प्र. यंग साइंटिस्ट कांग्रेस’’ में षिरकत की। इस दौरान उन्होंने फिजिकल साइंस पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम 27 एवं 28 फरवरी को रखा गया था। जिसमें उन्होंने कम्प्रेटिव स्ट्डी आॅन नेनोकम्पोजिट पोलिमर जेल इलेक्ट्रोलाइट एवं देयर नेनो फाइबर फाॅर इलेक्ट्रोकेमीकल डिवाइस एप्लीकेसन्स पर अपना रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया। उनके इस रिसर्च पेपर प्रेजेन्टेषन के आधार पर उन्हें दो वर्ष तक के लिए किसी भी नेषनल रिसर्च लेबोरेटरी में रिसर्च वर्क करने के लिए फैलोषिप प्रदान की गई है। इसके लिए विष्वविद्यालय परिवार ने बधाई दी।