एकेएस यूनिवर्सिटी सतना के सभागार में एक सारगर्भित कार्यक्रम रखकर सातवें ‘‘वल्र्ड आटिज्म डे‘‘ के अवसर पर 2 अप्रैल को संगोष्ठी रखी गई । संगोष्ठी के दौरान सभी विभागों के फैकल्टीज ने वल्र्ड आटिज्म दिवस पर प्रकाश डाला व स्वलीनता क्या होती है पर विचार प्रस्तुत किए। अॅाटिज्म वास्तव में ऐसी अवस्था होती है जिसमें मस्तिष्क सामान्य से कम सक्रिय होता है और ऐसे लोगों को विशेष देखभाल की जरुरत भी होती है पूरे विश्व में आटिज्म के मरीजों और उनकी देखभाल के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी संगोष्टी के दौरान चर्चा हुई ।