एकेएस विश्वविद्यालय के इलेिक्ट्रकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने आई.टी.डी. पी. (इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग डेवलपमेंट प्रोगाम ) भोपाल में 1 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया। छत्रों ने इस दौरान मैट्रिक्स लेबोरेटरी, ग्राफिकल यूजर इंटरफेस, सिमलिंग सेम्यूलेशन, टू डी एवं थ्री डी प्लाटिंग का तकनीकी ज्ञान अर्जित किया।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
![]()
![]()
एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बी.एस.सी एग्रीकल्चर सातवे सेमेस्टर के 244 छात्रों कों आई.सी.ए.आर (इंडियन काउंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च )नई दिल्ली द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार रावे (रुरल ंएग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस ) ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव योजना के अंतर्गत 6 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जा रही है । यह 27 जुलाई से प्रारंभ होकर आगामी नवम्बर 2015 तक जारी रहेगा।
अनुभवी किसानों से मिलकर लेंगें जानकारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थीयों को 10 -10 के समूहो में अनुभवी एवं विकासशील किसानों के यहां जिले के 24 गांवो नारायणपुर,लोहरौरा, महूरच, बड़खुरा, निपनियां, तिघरा , सहजना, उबरी, भटनवारा, खरबारी ,बड़खेरा, जाखी, बिहरा, सितपुरा, रैगांव, गुड़रू, जिगनहट, अटरा, बाबूपुर, सोहौला, सोहावल, शेरगंज, इटमा, देउरा में कृषि कार्य से संबंधित प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त कर रहे है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को एकेएस वि.श्वविद्यालय के सुयोग्य शिक्षकों द्वारा नियमित मार्गदर्शन मिल रहा है। जो उन्हें कृषि की बारीकियों से अवगत कराते हैं।
जानेंगें डिजास्टर मैनेजमेंट एवं संसाधनों को
ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव हेतु विद्यार्थी किसाानों के साथ रहकर कृषि पöतियों तथा संपूर्ण कृषि एवं ग्रामीण विकास से संबंधित कार्य बुवाई, जुताई, फसल उगाना , किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थित का अवलोकन कर अध्ययन करना ,प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता , कृषि के लिए उपयोग में आने वाले उपकरणों , सिचाई के साधन एवं कृषि के दौरान आने वाली समस्याओं एवं शासन की बेहतर योजनाओं के क्रियान्यवन का अध्ययन करेंगें जिससे विद्यार्थीयों का वास्तविक कृषि ज्ञान एवं संपूर्ण विकास के नए अनुभव प्राप्त होंगें।
ये फैकल्टीज कर रहे हैं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कृषि विभाग के फैकल्टी डाॅ. डूमर सिंह, ,एस.एस. गर्ग रमा शर्मा ,अभिषेक सिंह, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, योगेश तिवारी, अफसारिका खान, निधी खन्ना, संतोष श्रीवास्तव, उमेंश सिंह, शैलेन्द्र उपाध्याय,सुनील केवट कर रहे हैं।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना
भारतवर्ष में मिसाइलमैन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं लोकप्रिय पूर्व राष्ट्रपति डाॅ0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के निधन पर वि. वि. में आदरांजलि देते हुए शोकसभा का आयोजन 28 जुलाई, को 4 बजे किया गया । शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर गोलोकवासी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थिति रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना
विंध्य क्षेत्र व उच्चतर शिक्षा जगत की जानी पहचानी शख्सियत् ए.डी.एन.वाजपेयी किसी परिचय के मोहताज नही है। उन्होने वैश्विक परिदृश्य में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर पदस्थ प्रो.ए.डी.एन.वाजपेयी,लंदन स्थित राष्ट्रमण्डल विश्वविद्यालय संघ की परिषद् के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। प्रो.वाजपेयी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा और उनके मनोनीत होने पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को भी गौरव प्राप्त हुआ है। उनकी नियुक्ति पर एकेएस वि. वि. में गौरव एवं हर्ष का माहौल है।
गौरतलब है कि राष्ट्रमण्डल विश्वविद्यालय संघ विश्व की पहली और सबसे पुरानी ऐसी संस्था है जिसकी स्थापना 1913 में हुई तथा अब तक इसमें विकासशील और विकसित राष्ट्रों के लगभग 500 विश्वविद्यालय सदस्य हैं। इस संघ का मुख्य उद्देश्य उच्चतर शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सहयोग करना तथा किसी भी सदस्य राष्ट्र में सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक विकास में शैक्षणिक सहयोग प्रदान करना है। प्रो. वाजपेयी को शिक्षा क्षेत्र का अग्रणी बौöिक व्यक्तित्व माना जाता है।
आचार्य वाजपेयी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट, मध्य प्रदेश के कुलपति भी रह चुके हैं। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में अर्थशास्त्र के आचार्य हैं तथा भारतीय अर्थशास्त्र संघ के मानद् सचिव एवं कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के महासचिव पद पर भी सुशोभित हुए हैं।
एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी, कुलपति डाॅ. पारितोष के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.़ित्रपाठी ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी एवं समस्त फैकल्टीज ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की बधाई दी है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना
![]()
![]()
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय के विशाल सभागार में फ्रैन्ससिसकन शल्यूसन्स प्रा. लि. ग्रेटर नोयडा की प्रतिष्ठित सॅाफ्टवेयर डेव्हलपमेंट एवं बेब डिजाइनिंग कंपनी नें दस्तक दी। कंपनी के सूत्र वाक्य‘‘ वी रियलाइज हाउ इम्र्पोटेन्ट योर नीड्स आर ‘‘ के स्लोगन के तहत वि.वि. की प्रतिभाओं को मैनेजर पद के लिए जाॅचा परखा। चयनित छात्र इलाहाबाद की विभिन्न ब्रान्चेज में कार्य करेंगें।
इन संकाय के विद्यार्थी हुए शामिल
गौरतलब है कि सोमवार को वि.वि. के विभिन्न संकाय जिनमें एमबीए, एमसीए, बीसीए, बीएससी आई टी, बीबीए, बीसीए, बीकाॅम एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 110 छात्रों ने अग्रणी कम्पनी फ्रैन्ससिसकन शल्यूसन्स प्रा. लि. ग्रेटर नोयडा के लिए कैम्पस प्लेसमेंट में पार्टिसिपेट किया। कंपनी के एच.आर. ने बताया कि क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. से 10 ओपनिंग्स के लिए छात्र चयनित किए गए। चयनित छात्र ई.आर.पी (इन्टरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग) मैनेजर पद् पर कार्य करेंगें।
तीन चरणेंा की रही चयन प्रक्रिया
कैम्पस चयन के प्रथम चरण में फ्रैन्ससिसकन शल्यूसन्स प्रा. लि. कम्पनी का प्रोफाइल पीपीटी के माध्यम से छात्रों को दिखाया गया। विद्यार्थियों का थ्री-स्टेप रिटेन टेस्ट जिसमें एप्टीट्यूड एवं कम्युनिकेशन स्किल्स, ग्रुप डिस्कशन में सब्जेक्ट नाॅलेज ,लीडरशिप क्वालिटी एव पर्सनल इन्टरव्यू में वर्क प्रोफाइल के साथ सैलरी एवं लोकेशन पर चर्चा के आधार पर चयन किया गया। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि कंपनी बेबसाइट मेन्टीनेंस, बेब डेव्हलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, बेब होस्टिंग, इंटरनेट मार्केटिंग, स्कूल ईआरपी के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है।चयनित विद्यार्थियों को स्ट्राइपेन्ड के साथ वार्षिक पैकेज 1.8 लाख चयन के समय दिया जाएगा तत्पश्चात सालाना ग्रोथ के साथ इंडस्ट्री बेस्ड सेलरी पैकेज दिया जाएगा।
इनकी रही खास भूमिका
एकेएस वि.वि. के कैम्पस प्लेसमेंट में डायरेक्टर एम.के पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर रजनीश तिवारी, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट एसिस्टेंट मनोज परिहार का विशेष योगदान रहा।
ये छात्र हुए चयनित
चयनिच छात्रों में अजेन्द्र श्रीवास्तव एमबीए, फायनेन्स प्लस बैंकिग, मार्केटिंग प्लस बैंकिंग, शिवम पाण्डे एमबीए, ऋितिका बागची एमएस डब्ल्यू,संजय द्विवेदी बीकाॅम आनर्स, सुरेन्द्र प्रताप सिंह एमसीए, प्रमुख रहें।
इन्होंने दी शुभकामनाऐं
कैम्पस प्लेसमेंट में उम्दा प्रदर्शन कर चयन का ताज पहनने वाले विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी,कुलपति डाॅ. पारितोष के.बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुपलति प्रो.हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.़ित्रपाठी एवं वि.वि. के पदाधिकारियों ने बधाई दी है एवं फ्रैन्ससिसकन शल्यूसन्स का आभार माना है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना