• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_6c42dd21-c888-46d5-a255-818a91832d3b.jpgb2ap3_thumbnail_8b18e7d7-23aa-4d6c-bc1a-e49b9065149e.jpgb2ap3_thumbnail_98029e2a-6b56-4237-bb7e-2ee0ad0e7b6e.jpgb2ap3_thumbnail_cc8a291a-4fde-427b-9b36-34eb8695e5ca.jpgगुरूवार को एकेएस विश्वविद्यालय में आयुर्वेद विशेषज्ञ, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डाॅ. भुमानंद सरस्वती, महामंडलेश्वर धनवंतरी अखाड़ा,रिटायर्ड प्रोफेसर ने आयुर्वेद एवं उससे संबंधित मेडिसनल प्लांट पर वैज्ञानिक उद्बोधन दिया। उन्होने मेडिसनल प्लांट के संरक्षण एवं उत्पादन में सूक्ष्म जीवों एवं माइकोराइजा की विशिष्ट भूमिकाओं पर चर्चा करते हुए मेडिसनल प्लांट के प्लांट कंजर्वेशन, प्लांट प्रोपेगेशन, प्लांट साइंटफिक वैलिडेशन एवं विभिन्न रोगों के उपचार एवं मेडिसनल प्लांट की भूमिका के बारे में सारगर्भित जानकारियाॅ विद्यार्थियों से शेयर कीं। महामंडलेश्वर धनवंतरी अखाड़ा नें मेडिसनल प्लांट के कंजर्वेशन(सुरक्षित करने) प्रोपेगेशन(प्रसारित करने) पर बल देते हुए कहा कि विंध्य क्षेत्र के साथ ही वि. वि. के विस्तृत क्षेत्र में फैले कैम्पस के महत्वपूर्ण मेडिसनल प्लांट जो मेडिसिन वल्र्ड में अमूल्य माने जाते हैं के बारे में रोचक एवं आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जानकारियाॅ दीं। वि. वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने ऐसा ‘‘रिसर्च सेंटर‘‘ प्रारंभ करने की बात की जो विंध्य क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे भारतवर्ष में उपलब्ध ‘‘पारंपरिक मेडिसिन नाॅलेज‘‘ का डेटाबेस बनाएगा और इस आॅकडे़ की मदद् से रोगों के उपचार पर रिसर्च के साथ औषधीय पौधों का प्रोपेगेशन एवं कंजर्वेशन किया जाएगा।कार्यक्रम में वि. वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी,डाॅ. कमलेश चैरे,प्रो. सूर्य प्रकाश गुप्ता,डाॅ. महेन्द्र तिवारी कें साथ बाॅयोटेक,फर्मेसी एवं एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1727
0

b2ap3_thumbnail_9e7a41bd-55ef-4bdd-b285-a6cc081ff2c7.jpgb2ap3_thumbnail_573c4ed3-e355-43dd-a5eb-b3a7f6405480.jpgb2ap3_thumbnail_802cabe6-8f8c-4ec2-b3c8-971ec52d1308.jpgb2ap3_thumbnail_8023575e-613b-4c21-8327-8b740f24c883-1.pngb2ap3_thumbnail_f28beb97-79c2-418a-b371-e1d3935dbd39.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के ‘रावे’ के छात्रों ने ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जो कृषको एवं छात्रों के लिए रोचक,जानकारीपूर्ण एवं अहम रहे। इसी कडी़ में ग्राम नारायणपुर में कई उद्येश्यपूर्ण किसान हितैसी कार्यक्रम आयोजित किए गए।एकेएस के एग्रीकल्चर संकाय सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कृषक संगोष्ठी, लघु उद्योग प्रशिक्षण, कृषि उपज मंडी विजिट की और खरीदी-बिक्री की जानकारी हासिल की। ईमू फार्म विजिट के दौरान ईमू के पालन एवं उनकी बीमारियों से सुरक्षा की जानकारी ली।ईमू के रखरखाव के बारे में जानकारियाॅ हासिल कीं। छात्रों रोशन, सुमित, सत्यभान, जितेन्द्र, दिलीप, सौरभ, मनीष , घोषाल ने बताया कि कृषि प्रधान भारत देश में एकेएस वि.वि. के पाठ्यक्रम के अनुसार रावे ने उन्हें ऐसी जानकारियों से दो चार किया है जो कॅरियर एवं एंत्रपे्रन्योरशिप के लिए वरदान की तरह है। विद्यार्थियों का सतत मार्गदर्शन एकेएस के एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज कर रहे हैं और विषय के बारे में विस्तार सें जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।


मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

 

 

 

Hits: 1840
0

b2ap3_thumbnail_f8b2d32d-5ff8-49c5-b30c-4ed318b8e13f.jpgb2ap3_thumbnail_1370bd3e-262a-4a24-8d1f-542de54f9eea.jpgb2ap3_thumbnail_5987eaa3-0123-4601-aed6-67dfbb5ed7a6.jpgb2ap3_thumbnail_36464dde-48b1-47a8-9d40-a526db387c8e.jpgb2ap3_thumbnail_a978be8d-4562-468f-9ed8-2b44882b4001.jpgb2ap3_thumbnail_db8bacf0-6cb5-4469-a08b-2d8645fe3a8e.jpgb2ap3_thumbnail_dcad411b-f834-4f4f-948f-b703381fbb6e.jpgएकेएस विश्वविद्यालय में शुक्रवार को मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के निर्देशानुसार‘‘यौन उत्पीड़न की रोकथाम‘‘ पर फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस , बाॅयोटेक एवं फार्मेसी एवं इजीनियरिंग विभाग की छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओ.एस.डी. प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डी.एस.डब्ल्यू डाॅ. जी.सी. मिश्रा, फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्यप्रकाश गुप्ता ने महिला सशक्तीकरण,प्रगति पथ पर बढ़ते कदम के तहत शिक्षण संस्थाओं में महिलाओं के विरुद्व यौन प्रताड़ना रोकनें हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों ,शिकायतों के निवारण सम्बन्धी अधिनियमों एवं कार्यक्षेत्र में होने वाले सेक्सुअल हैरिसमेन्ट के बारे में जानकारी दी । छात्राओं को भारतीय समाज की गौरवपूर्ण परम्परा से अवगत कराते हुए लीडरशिप एवं काॅन्फिडेन्स क्वालिटी विकसित करने के टिप्स भी शेयर किए गए। इस अवसर पर एकेएस वि.वि. की इंटरनल कम्प्लेन कमेटी की मेम्बर्स रेनी निगम, कीर्ति संमदरिया, प्रज्ञा श्रीवास्तव, गौरी रिछारिया, बिशाखा सिंह के साथ छात्राएँ उपस्थित रही।

 


मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

Hits: 1786
0

b2ap3_thumbnail_8de63f7f-aa99-40d9-9dcc-4f6ca8bf6588.jpgएकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के एम. बी. ए. थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थी लोकेन्द्र पाण्डेय का चयन 3.25 लाख रु पर भारती एयरटेल प्रा. लि. में टेरेटरी सेल्स मैनेजर पद् पर हुआ है। लोकेन्द्र ने अपने चयन के लिए एकेएस वि. वि. की शिक्षण प्रणाली एवं कैम्पस का तहेदिल से आभार माना है। लोकेन्द्र की इस उपलब्धि पर एकेएस वि. वि. के उच्चाधिकारियों ने उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस वि.वि.,सतना

Hits: 1861
0

b2ap3_thumbnail_0c2ddd52-d9a0-4c84-9e3f-1cbfd96774ab.jpgb2ap3_thumbnail_14l25.1_20151126-081521_1.jpgb2ap3_thumbnail_33d0a842-63af-443c-a933-99ab14801ae6.jpgb2ap3_thumbnail_730e586b-3d1c-4e15-ab9a-f129324c91d6.jpgb2ap3_thumbnail_bce2e268-7fa2-4424-80ad-d0da9ae2f112.jpgb2ap3_thumbnail_c2855fbb-96ac-43b3-ba5f-eac7169c0059.jpgएकेएस विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के छात्राओं ने ‘रावे’ कार्यक्रम के तहत ग्राम देवरा में ग्राम वासियों के लिए बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में जिला चिकित्सालय के डाॅ. आर..एस त्रिपाठी द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी विस्तार से दी गई। उन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए विभिन्न सामान्य रोग यथा डेगू, मलेरिया, टी.वी. आदि की सुरक्षात्मक उपायों की की जानकारी प्रदान की। इसी तरह ग्राम वासियों को पौष्टिक खाद्य पदार्थो को लेनी की सलाह दी।
बौद्धिक परिचर्चा के दौरान डाॅ. एस.के. गौतम (सेवानिवृत्त उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग) द्वारा बतलाया गया कि जानवरों की उचित देखभाल की जाए और समय-समय पर रोग प्रतिबन्धात्मक टीके लगवायें जाए तो जानवर स्वास्थ्य रहेगें उन्होंने पशु पालन के अन्तर्गत विभिन्न सावधानियाँ तथा शासन की लाभकारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। डाॅ. गौतम ने प्लास्टिक से बने हुई थैलियों के प्रयोग को रोकने के लिए आगाह किया और कहा कि इससे सबसे ज्यादा नुकसान मवेशियों को होता है क्योंकि इसको खाने के पाश्चात् यह मवेशियों के रूमेन में एकत्र हो जाता है। जो बाहर नहीं निकल पाता। अन्ततः उसकी मृत्यु हो जाती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. पारितोष बनिक ने ‘रावे’ की योजना एवं विश्वविद्यालय द्वारा देवरा ग्राम की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु पहल करने पर जोर दिया। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने बतलाया कि विश्वविद्यालय द्वारा उनके ग्राम की विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक पहल विभिन्न स्तरांे पर की जाएगी। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख महेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र तिवारी (सेवानिवृत्त रेंजर), निगम जी (सेवानिवृत्त प्रिंसपल) ने भी सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों के विकास पर जोर दिया साथ ही कृषि खाद्य सम्बन्धी आवश्यकताओं के लिए जैविक खेती करने की सलाह दी। कार्यक्रम संचालन ‘रावे’ इंचार्ज डाॅ. डूमर सिंह ने किया। इस अवसर पर आर्जू बानो, चित्रलेखा सिंह, दीपशिखा सिंह, मोनिका सोनी, मीनल दुबे, प्रियंका पाण्डे, पूजा पटेल, पारूल, रानी, शिल्पी, सरोज, शैलू, सविता, सीमा, प्रौणिता छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
मीडिया विभाग
एकेएसविष्वविद्यालयसतना

 

Hits: 1785
0