विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में नियमित कैम्पस हो रहे हैं जिसमें विद्यार्थी अपने कॅरियर के मुकाम प्राप्त कर रहे है। इसी कडी में एलोलाइन टेली सर्विसेस,भुवनेश्वर ने एकेएस वि.वि के विभिन्न संकाय के सोलह छात्रों का चयन बतौर टेªनी इंजीनियर किया है। सभी चयनित प्रतिभागी तीन लाख पर एनम के शानदार पैकेज से शुरुआत करेंगें। कैम्पस में एकेएस वि.वि. के विभिन्न बी.टेक.संकायों से मैकेनिकल के मंजीव ठाकुर, शुभम केशरवानी, अतीव सिंह कुशवाहा, शिवम कुमार त्रिपाठी, योगेश कुमार मिश्रा, इलेक्ट्रिकल से संजय तान्जी चैहान, अतुल शुक्ला, निधि तिवारी सिविल डिपार्टमेंट से राजन पटेल, गोविन्द कुशवाहा, सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी से प्रवीण मिश्रा, आनन्द कुमार पाठक, रवि कुमार पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव माइनिंग से धर्मेन्द्र कुमार इलेक्ट्रिकल से जितेन्द्र सोनी नें चयनित होने का गौरव पाया। चयन पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी,कुलपति पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, महेन्द्र कुमार पाण्डेय, टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर, बालेन्द्र विश्वकर्मा ,टेªनिंग एण्ड एम्पलायमेंट आॅफीसर,मनोज सिंह,आदर्श सिंह,मोनू त्रिपाठी नें चयनित छात्रों को बधाई दी है।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
![]()
![]()
![]()
![]()
![]()
रविवार को एकेएस वि.वि. में सतना शहर के सभी प्रतिष्ठित स्कूलों के शिक्षको के साथ प्रतिभाशाली स्टूडेन्ट्स ने सहभागिता की और अपने कॅरियर विकल्पों के बारे में सलाह भी प्राप्त की। कॅरियर गायडेन्स सेमिनाॅर के मौके पर मैथ्स,साइंस,काॅमर्स,आटर््स संकाय के विद्यार्थियों नें एकेएस वि.वि. में अध्यापन कर रहे(आईआईटीज, आईआईएम से शिक्षा प्राप्त) फैकल्टीज से सभी कॅरियर क्षेत्रों की बारीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कॅरियर काउंसिलिंग का ध्येय-छात्र चुनें सही विषय व जाने कॅरियर विकल्प
एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के.बानिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रख्यात चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रदीप नायक ,ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ,इंजी.आर.के श्रीवास्तव, प्रो.जी.के.प्रधान एवं सभी संकायों के विभागाध्यक्षों एवं फैकल्टीज ने छात्र-छात्राओं का विषयवार मार्गदर्शन किया। कॅरियर काउंसिलिंग का ध्येय बताते हुए वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि एकेएस वि.वि.अपनी सामाजिक प्रतिबद्वताओं से परिचित है और यह कॅरियर सेमिनाॅर इसी की कडी है। जिससे विन्ध्य की प्रतिभाओं को सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। इसी उद्येश्य हेतु कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। मंच से एकेएस विवि. में आए सभी विशिष्टजनों का आभार व्यक्त किया गया।
कोर्सेस की दी गई जानकारी-शामिल हुए हजारों छात्र
एकेएस वि.वि. में संचालित इंजीनियरिंग के सभी कोर्सेस, पाॅलीटेक्निक, बी.टेक., एम.टेक., एग्रीकल्चर, काॅमर्स, फूड टेक, बी.एड.,सभी आनर्स कोर्सेस, एम.एस,डब्ल्यू, मैनेजमेंट, बायोटेक, कम्प्यूटर, फार्मेसी,एम.फिल.एवं पी.एच.डी. कोर्स के साथ ही वि.वि. की विविधताओं जिनमें ‘‘समय पर परीक्षा एवं समय पर परिणाम, सिलेबस की विशिष्टता,एकेएस वि.वि. के देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों से मेमेारेण्डम आॅफ अण्डरस्टैडिंग, शत-प्रतिशत कैम्पस प्लेसमेंट की जानकारी जिससे एकेएस वि.वि. के छात्र सौ फीसदी प्लेसमेंट प्राप्त कर रहे हैं एवं उन कंपनियों की जानकारी जिनमें छात्र सेलेक्ट होकर अपने सपने पूरा कर रहें है यह सब छात्र-छात्राओं नें पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन के माध्यम से जाना। विभिन्न स्कूलों के टीचर्स के साथ सभी छात्रों ने एकेएस वि.वि. के सभी ब्लाॅकों(ए.बी.सी.डी एवं ई) व्लाॅक के विभिन्न विभागों का भ्रमण भी किया।इस दौरान विद्यार्थियों को बताया गया कि एकेएस के कोर्सेस इंडस्ट्री की जरुरत के अनुसार हैं और सिलेबस भी इंडस्ट्री एवं ट्रेन्ड के एकार्डिंग रखा गया है।
![]()
![]()
![]()
शनिवार को एकेएस वि.वि के डी.ब्लाॅक में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॅाप के तीसरेे दिन मैटलैब पर प्रैक्टिस सेशन रखा गया। इस अवसर पर वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक ने कहा कि मैटलेब आज की जरुरत है और आप सब मैटलैब के कंटेन्टस को गंभीरता से लें।
समापन अवसर पर ये रहे उपस्थित
शनिवार को समापन अवसर पर एकेएस वि.वि. मे वैलिडेटरी एवं सर्टिफिकेट डिस्ट्रीव्यूशन कार्यक्रम मे कुलपति पारितोष के. बनिक, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के साथ विशिष्ट अतिथि बी.के. त्रिपाठी ,सीनियर इंजीनियर,एम.पी.पी.के.वी.वी.,सतना,पतेरीं नें डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में ंआर.के.श्रीवास्तव, डी.सी.शर्मा,गौरी रिछारिया, आशुतोष दुबे, अतुलदीप सोनी, विकास रज़क, पुष्पराज मिश्रा, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, दिवाकर दुबे, अजय सिंह, रवि नागवंशी, शराफत अली, मधु सोनी, दीपा शुक्ला, विनय विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम की संयोजक रमा शुक्ला विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ने कार्यक्रम का संचालन किया ।वोट आॅफ थैक्स इजी.आर.के श्रीवास्तव नें दिया।
मैटलैब तीसरे दिन (शनिवार) का सेशन रहा ज्ञानवर्धक
वर्कशाॅप के तीसरे दिन के प्रथम सत्र में जुबैर सिद्वीकी (एक्सपर्ट इन कंसल्टेंसीं मेनिट भेापाल) प्रोग्रामिंग इन मैटलैब, फजी़ लाॅजिक एप्लीकेशन मैटलैब के विषय विशेषज्ञ नें छात्र-छात्राओं को जानकारियाॅ दीं।
‘या देवी सर्वभूतेषु,बुद्वि रुपेण संस्थितः नमस्तस्यै-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः‘‘एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में वैदिक मंत्रोच्चार के बाद माॅ की स्तुति की गई।सुगन्धित विभिन्न पुष्पों से गूॅथी माला से सजी माॅ के समक्ष आध्यात्मिक दिए की लौ प्रज्वलित की गई। शुभ घंटियों की ध्वनि के बीच वैदिक मंत्रोच्चार होता रहा और विद्या की देवी सरस्वती का पूजन विधि -विधान से संपन्न कराया गया। माॅ शारदा से वि.वि. परिवार के सदस्यों नें आॅखें बंदकर प्रार्थना की कि हे विद्या की देवी हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो,हमारे अंतरमन को विद्या के प्रकाश से आलोकित करो, हमारा मार्ग सत्य पथ पर प्रशस्त करो , हे स्वर की देवी, गीत और संगीत तुझसे है हर शब्द तेरा है हर गीत तुझसे हैं ,मन से हमारे मिटा के अॅधेरे विद्या का हमको भी वरदान दे माॅ, हे शारदे माॅ हे शारदे माॅ..पूजन अर्चन की बेला के बाद माॅ के आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद का वितरण विश्वविद्यालय परिवार के बीच किया गया।
![]()
शुक्रवार को एकेएस वि.वि के डी.ब्लाॅक में डिपार्टमेंट आॅफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग द्वारा ‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॅाप के दूसरे दिन ‘‘लर्न व्हायल डू की तर्ज़ पर टेªनिंग‘‘कार्यक्रम रखा गया।
मैटलैब द्वितीय दिवस (शुक्रवार) के कार्यक्रम के विषय
वर्कशाॅप के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में जुबैर सिद्वीकी (एक्सपर्ट इन कंसल्टेंसीं मेनिट भेापाल)‘‘सिम्युलिंक, बेसिक इलेक्ट्रिल्स एवं इलेक्ट्रोनिक्स एप्लीकेशन‘‘ और द्वितीय सत्र में ‘‘एपरोच टू माॅडल एण्ड सिम्युलेट सर्किट, प्रोग्रमिग इन मैटलैब के विषय विशेषज्ञ नें छात्र-छात्राओं को जानकारियाॅ दीं।
इन फैकल्टीज का रहा विशेष योगदान
‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘ के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में डी.सी.शर्मा, गौरी रिछारिया,आशुतोष दुबे , अतुलदीप सोनी, विकास रज़क, पुष्पराज मिश्रा, के.के.त्रिपाठी, अच्युत पाण्डेय, दिवाकर दुबे, अजय सिंह, रवि नागवंशी, शराफत अली, मधु सोनी, दीपा शुक्ला,विनय विश्वकर्मा का विशेष सहयोग रहा।
कल के कार्यक्रम
‘‘मैटलैब फाॅर मैनेजर्स एवं इंजीनियर्स‘‘के समापन कार्यक्रम से पूर्व ‘‘प्रोग्रामिंग इन मैटलैब, फजी़ लाॅजिक एप्लीकेशन पर जुबैर सिद्वीकी प्रैक्टिकल परफार्म करवाऐंगें।समापन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी.के. त्रिपाठी ,सीनियर इंजीनियर,एम.पी.पी.के.वी.वी.,सतना,पतेरी रहेंगें। शनिवार को वैलिडेटरी और सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।