• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_p1_20200302-064014_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_pharaa.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_pharma.jpg

The program on the topic 'Nurturing Education in Healthcare Research - Discovering New Verticals' was launched on 28 February under the joint provision of AKS University, Satna and the Society of Pharmaceutical Education and Research.  On the inauguration of the program, Chief Guest Dr. Ashok Kumar Bhargava, Commissioner Rewa Division said that we all need to work together for the welfare of humanity. He said in his inspirational address that you will remember people when you go ahead with time and time.  On this occasion, Prof. Dr. Butsar, University of Ottawa, Canada, expressed his love for India, saying that the world gives sorrow but does not support, love does not diminish when someone goes away. The Chancellor VP Soni wishes all the students for the international conference.  In the Presidential address, Prof. G.D. Gupta, President, SPAR said that our basic mantra is Sarve Bhavantu Sukhin: Pharma is the fastest employment sector in the world and 13 countries and 5000 thousand live members active from our organization.  On this occasion, SPER Secretary Dr. Upendra Nagaich presented the SPE's 9th Annual International Conference and Exhibition -2020 Opportunity Annual Report and said that it is a good fortune for all of you to be in our program. He has all the activities of SPER.  Detailed information provided on.

Hits: 1244
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_20B29DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_20B29HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_20B29HARIBHUMI1.jpgb2ap3_thumbnail_20B29NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_20B29NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_20B29PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_20B29RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1313
0

b2ap3_thumbnail_CON8_20200229-095055_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON19_20200229-095059_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON00_20200229-095102_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON4_20200229-095103_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON111_20200229-095105_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON7_20200229-095107_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON3_20200229-095108_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON-2_20200229-095109_1.JPGb2ap3_thumbnail_CONCLAVE1_20200229-095124_1.JPG

The First Cement and Concrete, Conclave Satna Cluster-2020 was grandly organized under the joint aegis of AKS University, Satna Department of Cement Technology and Civil Engineering.  Ultratech Cement and Indian Concrete Society had a special contribution in organizing the event.  AK Chatterjee, All Time Director, ACC, was awarded the Lifetime Achievement Award for his outstanding work in the cement sector in the Conclave.  
Amanveer Singh Bais, Commissioner Municipal Corporation, Satna visited the Testing and Calibration Lab and praised the specificity of the lab.He informed that under Smart City Scheme there is a plan to establish a Cement Museum in Satna city at a cost of about 50 crores.
 
 Chief Guest Nagendra Singh, former Minister, Public Works Department, Madhya Pradesh Government said that such an event uses the knowledge of experts and gives them guidance.  Quality of roads should be built and villages should be fully developed.  Attention needs to be given to aspects such as architecture and strength in road and home construction. 
Dr.B.N.Mahapatra, Director General National Council for Cement and Welding Material, has published the subject of Superiority of Composite Cement Over Binary Blended Cement.  
 
 On this occasion in the auditorium of the University  Pro. Chancellor and Chairman Anant Kumar Soni, Pro. V. C. Dr. Harsh Vardhan, Dr.GC Misra-Director, Cement Technology, Uttam Banerjee, Dr.KN Bhattacharjee, Dr.S.K.Jha, Rahul Omar,  Eng Piyush Gupta, Eng Ayush Gupta, Ravi Kamar VK Singh, Agrohan Yadav, Pradeep Pathak and Civil Eng. Vishutosh Vajpayee, Harsh Singh, Sarojini Singh, Garima Pandey, Shradda Pandey, Radheshyam Soni, Satish Tiwari have commended contributions from the department.

 

Hits: 1920
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_20B28HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_20B28DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_20B28HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_20B28KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_20B28NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_20B28NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_20B28NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_20B28NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_20B28STARSAMACHAR.jpgb2ap3_thumbnail_27B20JANSANDESH_20200229-055854_1.jpgb2ap3_thumbnail_27B20KEERTIKRANTI_20200229-055901_1.jpgb2ap3_thumbnail_27B20NAIDUNIYA_20200229-055911_1.jpg

Hits: 1356
0

b2ap3_thumbnail_CON8_20200229-054558_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON19_20200229-054559_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON4_20200229-054602_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON111_20200229-054604_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON7_20200229-054605_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON-2_20200229-054610_1.JPGb2ap3_thumbnail_CONCLAVE1_20200229-054612_1.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के "Department Of Cement Technology" और Civil Engineering के संयुक्त तत्वावधान में Cement And Concrete,Conclave सतना Cluster-2020 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में Ultra tech Cement और Indian Concrete, institute का विशेष योगदान रहा। Conclave में Cement क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ए.के.चटर्जी, All Time डायरेक्टर,एसीसी को "Life Time Achievement Award" से सम्मानित किया गया।ं डाॅ. अमनवीर सिंह बैस, कमिश्नर नगर निगम, सतना ने Testing और कैलीब्रेशन Lab की Visit की और Lab की विशिष्टता की तारीफ की उन्होंने अवगत कराया कि Smart City योजना के अंतर्गतसतना शहर में लगभग 50 करोड की लागत से Cement Museum स्थापित करने की योजना है यह Museum Cement Industry से जुडे विभिन्न प्रतिष्ठानों को तथा अन्य उद्यमियों को उद्योगों से जुडी विभिन्न तकनीकी जानकारी सरलता से उपलब्ध कराएगी।सतना बायपास में लगभग पाॅच एकड में इसकी स्थापना एक वर्ष में हो जाएगी। यह शहर के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगी।
अतिथियों ने दिया प्रेरक और विषयसम्मत उद्बोधन
मुख्य अतिथि नागेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री, लोक निर्माण विभाग, म.प्र.शासन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विशेषज्ञों के ज्ञान का भरपूर उपयोग होता है और उनका मार्गदर्शन मिलता है। सडकों का Quality निर्माण हो और गाॅवों का संपूर्ण विकास हो। सडक और गृह निर्माण में वास्तु और मजबूती जैसे पहलुओं पर ध्यान देने की जरुरत है।डाॅ.ए.के.चटर्जी, Farmer All Time,डायरेक्टर,ने Concrete Decoration Manifestation And Mechanism पर विधिवत चर्चा की और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। डाॅ.बी.एन.महापात्रा,डायरेक्टर जनरल National counciling For Cement And Building Material ने superiority Of Composite Cement over binary blended cement विषय पर वि.वि. में व्याख्यान देते हुए वि.वि. की विशिष्टता की तारीफ की। लोकनिर्माण विभाग के इंजी.इंजी.आर.एल.वर्मा ने कहा कि प्रकृति से जो लिया है उसे हमें लौटाना भी पडेगा। इस मौके पर सोविनियर का विमोचन अतिथियों ने किया।
इन विषयों पर हुई Technical Session में चर्चा
इंजी.मनीष दुबे,Chairman of Indian Concrete, institute, जबलपुर,सेंटर, डाॅ.ए.के.चैटर्जी, डायरेक्टर जनरल, एनसीबीबीएम, इंजी.अनिल बंछोर,मैनंजिंग डायरेक्टर,आरडीसी काॅक्रीट,प्रा.लिमि.ने परस्पेक्टिव of ready Mixe Concrete इन इंडिया,एमडी, आरडीसी Concrete, Private Limited,डाू.सुब्रतों चैधरी,एक्स Head "Ultra tech Cement ने इग्नोर्ड कंसीडरेशन्स of Concrete मिक्सचर डिजायन Mathod,संजय वर्मा,Indian Concrete Institute ने एन इंजीनियरिंग Art For Selection of Types of Foundations,प्रो.डी.के.जैन,Cement on mechanical Properties,रविराज सिंह ने Concrete construction न इन Rural Areas,हर्ष सिंह ने बिटुमेन ओर जी.सी.मिश्रा ने Water For Durable Concrete ,श्रद्वा पाण्डेय ने एनबीसी 2016 पर Technical व्याख्यान दिया। सतना Smart city and Cement Park पर अमनवीर सिंह बैस,कमिश्नर नगर निगम,सतना, विशेष तौर पर उपस्थित रहे उनसे Cement Plant के कई इंजीनियरों और नगर निगम के consultant और contractor के साथ Special Session भी काॅनक्लेव में हुआ। कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथियों को vote of thanks प्रो.जी.सी.मिश्रा ने दिया।

 

Hits: 1832
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_20B28STARSAMACHAR_20200314-051705_1.jpg

Hits: 1210
0

b2ap3_thumbnail_GC-Mishra-ji_20200229-105356_1.jpgb2ap3_thumbnail_harsh_20200229-105400_1.jpg

On 28 February, the Cement and Concrete Conclave Satna Cluster-2020 has been scheduled under the joint aegis of AKS University of Satna Department of Cement Technology and Civil Engineering, with Engg.  Manish Dubey, Chairman of Indian Concrete Institute, Jabalpur Center, 
as the note speaker. Dr. AK Chatterjee, Farmer Whole Time Director, ACC, Dr.B.N.Mahapatra, Direct General, NC  Commissioner Municipal Corporation Satna, Amanveer Singh Bais will be specially present along with DBM, Eng. Anil Banchore, MD, RDC Concrete Private Limited. On this occasion, many engineers of the plant and consultants and contractors of the Municipal Corporation will also be present in the Conclave.  .  This information has been given by  Director of Cement Technology and Civil Engineering Faculty Harsh Pratap Singh.
Hits: 1388
0

b2ap3_thumbnail_spg_20200228-064103_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना और Society Of pharmaceutical Education And Research के संयुक्त तत्ववधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह स्पर का 9वाॅ वार्षिक International Conference और Exhibition-2020 है जिसका आयोजन 28 और 29 फरवरी को किया जाएगा। इसकी theme Natural Education इन Heath Care Research-Discovering New Verticals रखी गई है इसका आयोजन Department Of pharmaceutical Science And Technology द्वारा किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन का उद्येश्य pharmaceutical Education And Research की नवीन पद्वतियों को आगे बढाना और FARMA  Industry की जानकारी प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में साइंटिफिक Research Paper भी Present किए जाऐगें।ओरल Presentation चयनित विषयों पर किया जाएगा। Conference के दौरान मि.सुधा नगाइच Memorial Award, Society Of pharmaceutical Education And Research Fellowship Award, Amendment Tizer Award, principal of the Year Award, young साइंटिस्ट,Innovative Researcher, young Teacher, young साइंटिस्ट, Best Students Award भी प्रदान किए जाऐंगें। वि.वि. के चांसलर बी.पी.सोनी,प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कान्फ्रेन्स की सफलता के लिए शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 986
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19B27NAVSWADESH_20200228-053458_1.jpgb2ap3_thumbnail_20B27DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_20B27HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_20B27NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_20B27STARSAMACHAR.jpgb2ap3_thumbnail_27B20JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_27B20KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_27B20NAIDUNIYA.jpg

Hits: 1424
0

b2ap3_thumbnail_111_20200228-060549_1.JPGb2ap3_thumbnail_222_20200228-060555_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में असर 2019 survey report का उन्मुखीकरण एवं सर्वेकर्ता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने कीउन्होने कहा कि अगर 10 वर्ष का सेचना है तो कुआ खोदो, 50 साल की सोचना है तो पेंड लगाओ और सदियों के बारे मे ंसोचना है तो युवा को कौशल दो। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला बाल विकास, सौरव सिंह ने कहा कि प्रदेश में 3013 आगनवाडी को बाल शिक्षा केन्द्र के रुप में विकसित किया गया है और सतना में 8 बाल शिक्षा केन्द्र विकसित है 18 और आगनवाडी केन्द्र विकसित किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। डाॅ.हर्षवध्रन श्रीवास्तव ने कहा कि 4 साल का बच्चा माॅ और समाज से सीखता है। महेन्द्र यादव ने असर सर्वे-2019 की समीक्षा की और इसके निष्कर्षो पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि प्रथम फाउंडेशन द्वारा असर कार्यक्रम के तहत अर्ली एज 4 से आठ साल के बच्चों का संजानात्मक विकास, प्रारंभिक भाषा, प्रारंभिक गणित सामाजिक एवं भावनात्मक विकास अध्ययन करने हेतु सम्पूर्ण भारतवर्ष के 24 राज्यों के 26 जिलों में सर्वेक्षण कार्य किया गया। जिसमें म.प्र. में भोपाल एवं सतना जिला भी शामिल हैं।सतना जिले में इस सर्वे के लिए एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य संपन्न कराया गया जिसमें एकेएस वि.वि. सतना,राजीव गाॅधी काॅलेज ओर महात्मा गाॅधी काॅलेज के 60 सर्वेक्षक शामिल हुए।जिले के आठों ब्लाकों में चिन्हित 60 गाॅवों में 1097 घरों में 1365 बच्चों का सर्वे किया गया।इस मौके पर अमर सिंह,बाल संरक्षण अधिकारी,एस.सी.राॅय,प्रो.डिग्री काॅलेज,डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी, अरुण शुक्ला, प्राघ्यापक, महात्मा गाॅधी काॅलेज, महेन्द्र यादव, असर कार्यक्रम समन्वयक, अखिेलेश रिछारिया, श्याम किशोर कोलारे, कताल लदाफ, मजू चैटर्जी, कमलाकर सिंह, नीलम तिवारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Hits: 1226
0

b2ap3_thumbnail_GC-Mishra-ji_20200228-060022_1.jpgb2ap3_thumbnail_harsh_20200228-060023_1.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के Department of Cement Technology और Civil इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में 28 फरवरी को Cement And concrete  Conclave सतना क्लस्टर-2020 का आयोजन नियत किया गया हे जिसमें की नोट स्पीकर के रुप में इंजी.मनीष दुबे,Chairman of Indian concrete  institute,जबलपुर,Center,डाॅ.ए.के.चैटर्जी,Farmer Hole Time डायरेकटर,एसीसी,डाॅ.बी.एन.महापात्रा,डायरेक्ट जनरल,एनसीबीबीएम,इंजी.अनिल बंछोर,एमडी,आरडीसी काॅक्रीट,Private Limited के साथ कमिश्नर नगर निगम सतना,अमनवीर सिंह बैस विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगें।इस मौके पर प्लांट के कई इंजीनियर और नगर निगम के कंसल्टेंट ओर contractor भी काॅनक्लेव में उपस्थिति दर्ज कराऐंगें। इस बात की जानकारी Cement Technology के डायरेक्टर और सिविल इंजी.Faculty हर्ष प्रताप सिंह ने दी है।

 

Hits: 1221
0

b2ap3_thumbnail_CON8_20200229-104607_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON19_20200229-104609_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON00_20200229-104610_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON4_20200229-104612_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON111_20200229-104615_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON7_20200229-104618_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON3_20200229-104620_1.JPGb2ap3_thumbnail_CON-2_20200229-104622_1.JPGb2ap3_thumbnail_CONCLAVE1_20200229-104624_1.JPG

AKS University in the presence of thousands of farmers, the grand finale of Agritech -2020 was organized in collaboration with Madhya Pradesh Government, Department of Agricultural Development, Petroleum Conservation Research Association and NABARD.  Addressing the farmers present at the Kisan Kalyan Mela, Chief Guest Padmashree Babulal Dahiya said at the closing ceremony of the program that organic farming will produce quality agriculture and farmers will also benefit from sowing by exchanging crops.  Dr.  Kolekar, Joint Director, Horticulture, emphasized the necessary information for marketing along with the adoption of horticultural crops.  Dr. BL Kuril Deputy Director Agriculture, Satna threw light on the schemes of farmer welfare. He expressed happiness about the good yield of wheat and paddy in Satna.  It is noteworthy that AKS University organized the three-day grand event of the second Agrtech Madhya Pradesh Kisan Vigyan Mela and Agro Industry Exhibition from 23 to 25 February by the Department of Farmers Welfare and Agriculture Development.These stalls received first, second and third prizes
 75 stalls were put up in the program which was inspected by the guests who came for three days and based on their opinion. 
 Several lectures were held on the third day in which Dr. Balaji Vikram gave a lecture on the restoration of old plants in horticulture, Dr.Dumar Singh, on the prevention of insects and diseases of crops, Vaidya Abdul Warsi discussed the topic of Nadi Dosha.  Dr. RN Tripathi drew attention from the old tradition of agriculture towards saving nature by the farmers.  Farmers and students were awarded reward after quiz.
 These illuminations remained present and increased the dignity of the program.
Everyone participated in the finale together, leaving great expectations for the future.
Hits: 1705
0

b2ap3_thumbnail_third-5_20200227-095022_1.JPGb2ap3_thumbnail_third-4_20200227-095023_1.JPGb2ap3_thumbnail_third-3_20200227-095024_1.JPGb2ap3_thumbnail_third2_20200227-095025_1.JPGb2ap3_thumbnail_third-1_20200227-095026_1.JPGb2ap3_thumbnail_third-6_20200227-095027_1.JPG

हजारों किसानों की उपस्थिति में एकेएस वि.वि. में म.प्र.शासन,कृषि विकास विभाग,petroleum Conservation Research Association और Nabard के सहयोग से आयोजित @Agritech-2020 का भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने किसान कल्याण मेले में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जैविक खेती के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पादन होगा और किसानों को फसलों की अदला-बदली करके बुवाई से भी लाभ होगा उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एकेएस वि. वि. सतना में तीन दिवसीय Agritech मध्यप्रदेश 2020 किसान कल्याण मेले में हजारों की संख्या मे किसान शामिल हुए और लाभान्वित भी हुए। डाॅ. कोलेकर,ज्वाइंट डायरेक्टर, हाॅर्टीकल्चर ने बागवानी फसलों को अपनाने के साथ ही Marketing के लिए जरुरी जानकारी पर बल दिया। डाॅ.बी.एल.कुरील उप संचालक कृषि ,सतना ने किसान कल्याण की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने सतना में गेहूॅ और धान की अच्छी उपज की जानकारी देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म.प्र.शासन द्वारा दूसरे एग्रीटेक मध्यप्रदेश किसान विज्ञान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 23 से 25 फरवरी तक किया गया।
इन स्टाॅल्स को मिला प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार
कार्यक्रम में 75 स्टाॅल्स लगाए गए जिनका तीनो दिन आए अतिथियों ने निरीक्षण किया और उनकी राय के आधार पर हाॅल नं.एक से प्रथम Award आशीर्वाद पाइप, द्वितीय पुरस्कार कुबोटा और तृतीय पुरस्कार जाॅन डियर को, हाॅल नं. दो से प्रथम एवार्ड कृतिका खादी निर्मल ग्रामोद्योग,,द्वितीय पुरस्कार united phosphorus ,सतना और तृतीय पुरस्कार निर्मल सीडृस को ,हाॅल नं. तीन से प्रथम पुरस्कार के हकदार Agronomy और मृदा विभाग, एकेएस.वि.वि.,द्वितीय पुरस्कार संयुक्त इंजी. विभाग और तृतीय पुरस्कार एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विभाग को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने करने वाले 16 किसानों को 10 हजार रु का पुरस्कार आत्मा द्वारा प्रदान किया गया। जबकि विशिष्ट पुरस्कार के लिए Biotechnology और Food Technology विभाग को चुना गया।
किसानों और विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी
कृषि विकास विभाग म.प्र.शासन के आयोजन के तीसरे दिन कई व्याख्यान हुए। जिसमें डाॅ.बालाजी विक्रम ने बागवानी में पूराने पौधों के जीर्णोद्वार पर,,डाॅ.डूमर सिंह ने फसलों केा कीडों और रोगों से बचाव पर,व्याख्यान दिया,वैद्य अब्दुल वारसी ने नाडी दोष विषय पर चर्चा की। डाॅ आर.एन.त्रिपाठी ने कृषि की पुरानी परंपरा से किसानों के द्वारा प्रकृति को बचाने की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया। किसानों और विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी के बाद इनाम प्रदान किया गया।
ये प्रबुद्वजन रहे उपस्थित और बढाई कार्यक्रम की गरिमा
विशिष्ट अतिथि के रुप में डाॅ.राजेश कुमार मिश्रा, डिप्टी डायरेक्टर, विटनरी,डाॅ. राजेश तिवारी,डिविजनल एग्रीकल्चर शामिल हुए।वि.वि. से वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ. रिछारिया, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.पाठक के साथ अन्य जन भी शामिल हुए। वोट आॅफ थैंक्स डाॅ. के. आर. मौर्या ने देते हुए कहा कि हजारों किसानों का किसान मेले के प्रांगण में आकर सहभागिता करना अभूतपूर्व रहा आगे भी आप सब का सहयोग अपेक्षित है। भविष्य की बडी अपेक्षाऐं छोडते हुए सभी ने एक साथ समापन में भाग लिया।

 

Hits: 1173
0

b2ap3_thumbnail_kaushik_20200225-092932_1.jpg 

Chapter of 3 of the Faculties of Management Department, AKS University was published in Research Methodology and Inside.  Head of Department of Management, Dr.  Kaushik Mukherjee, highlighted the concept of Social Science.  In this order, Assistant Prof.  Shweta Singh considered the scientific knowledge and problems of objectivity in social science research and assistant professor Sheenu Shukla on the points of Data Collection Technic.  The book is very useful for all the staff and students working in managerial and technical work.  It is published by APS publishing corporation with ISBN, 978, 93,883 1 6,9-3.

Hits: 1364
0

b2ap3_thumbnail_mela.JPGb2ap3_thumbnail_mela2-1.JPGb2ap3_thumbnail_mela3.JPGb2ap3_thumbnail_mela4.JPG

एकेएस वि. वि. सतना में आयोजित हो रहे @Agritech मध्यप्रदेश-2020 के दूसरे दिन मुख्य अतिथि रीवा संभाग के कमिश्नर अशोक कुमार भार्गव ने मेले में आए किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन किसानों को हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. के किसान विज्ञान मेले में आकर मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेले से किसानों को व्यापक लाभ होगा उन्होंने मंच से कृषि ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता किसानों और विद्यार्थियों केा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया और वि.वि. की प्रगति की कामना की।इस मौके पर मंच से विंध्यांचल कृषि पत्रिका का अतिथियों ने विमोचन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने की उन्होंने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने सतना क्षेत्र की कृषि पर बुनियादी बातों पर चर्चा की। पद्मश्री बाबूलाल दाहिया ने छोटे जोत वाले किसानों के लिए मोटे अनाज वाली फसलों को उगाने के साथ कृषि में गाय के महत्व पर प्रकाश डाला।एस.सी.सिंगाडिया,संयुक्त निदेशक कृषि ने पाॅलीहाउस की उपयोगिता एवं उससे होने वाले लाभ की जानकारी प्रदान की उन्होंने शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को मेले का लाभ लेने की बात कही। डाॅ. अनिल मिश्रा,एडीए,सतना ने वातावरणीय बदलाव से होने वाले कृषि के प्रभावों को कैसे लाभ में बदले कम पानी व बौनी की प्रजाति को उगाने की सलाह दी। वि.वि. में Agro Best Industry and Agriculture entrepreneurial Concept, Benefits For Agriculture Graduate  विषय पर डाॅ. बी.बी.ब्येाहार, एक्स चेयरमैन एमपीपीएससी, मि.अनिल रावत, VOICE President, आरएमडी, Orient Paper मिल, अमलई, डाॅ.इलियस कुजूर, नावार्ड, डाॅ.वी.के.विश्वकर्मा,एकेएस,इंजी.राजेश मिश्रा, मि.संतोष कुमार, एकेएस ने विषय पर विस्तृत संवाद उपस्थित किसानों के साथ किया।मेडिसनल एण्ड एरोमैटिक प्लांट पर व्याख्यान डाॅ.आर.एल शिकरवार ने दिया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में Mechanized cultivation and Energy saving concept पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में पी.एस.त्रिपाठी, एसडीएम,सतना, एडीसी,श्री खालको, वि.वि. के प्रोचांसलर अनेत कुमार सोनी ,प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.के.आर.मौर्या, डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ. नीरज वर्मा के साथ वि.वि. के Agriculture संकाय के Dean, Directors और Faculties Members के साथ हजारों की संख्या में किसान और विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कृषि ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया इसी के साथ अपने कृषि क्षेत्र में अहम मुकाम प्राप्त करने वाले किसानों को memento  देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सांस्कृतिक संध्या में वि.वि. के विद्यार्थियों ने नृत्य और गीत की प्रस्तुति से शमाॅ बाॅधा।किसान विज्ञान मेला में आए अतिथियों को मोंमेंन्टो भी प्रदान किए गए।
इनका है आयोजन में विशेष योगदान
Agrifest 2020 में रमा शर्मा,डाॅ.बालाजी विक्रम,डाॅ.डूमर सिंह,पूर्णिमा सिंह सिकरवार,शैम्पी जैन, डाॅ. विनीता देवी, डाॅ.अभिषेक सिंह, आशुतोष मौर्या,शिवांगी,भास्कर त्रिपाठी,राफिया अमीन,रुचि गुप्ता,अतुल सिंह,आशुतोष गुप्ता,सात्विक सहाय बिसारिया,अयोध्या प्रसाद,अमित तिवारी,राजवीर सिंह,लक्ष्मण सोनी,कुमार मंगलम,लौकेश सोनी,रवीश द्विवेदी,धीरेन्द्र चतुर्वेदी,नवनीत राठौर,संजीव कुमार,सुनीता देवी,शरद त्रिपाठी,संतोष कुमार,ज्येति पाण्डेय का योगदान प्रमुख है।म.प्र.शासन द्वारा दूसरे एग्रीटेक मध्यप्रदेश किसान विज्ञान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन और नाबार्ड के सहयोग से आयोजित है। दूसरे दिन आमजन के लिए खुले हर्बल व्यूटी प्रोडक्ट के स्टाॅल,अनुसंधान केन्द्रों पर परीक्षणों,कृषि उद्योग प्रदर्शनी,खरीफ की फसलों के नवीनतम प्रजातियों के बीज व मिनीकिट की बिक्री, कृषि समस्याओं के समाधान हेतु किसान गोष्ठी, फलों के उन्नत बीजों व पौधों की बिक्री,कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, किसानोपयोगी उन्नत तकनीकों,लघु एवं कुटीर उद्योग के साथ जैविक कृषि के फायदे,कृषकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, पंजीकृत किसानों का निःशुल्क मृदा परीक्षण, फसल संजीवनी,फल-फूल-शाक,सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थो की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के साथ ,वनोत्पादन आधारित लघु उद्योगों एवं उत्पादों की बिक्री के लिए हजारों लोग जुटे। विशेष व्याख्यानमाला के अंतर्गत वैज्ञानिकों के व्याख्यान एवं किसान गोष्ठी हुई। मेले में समस्त म.प्र. एवं अन्य प्रदेशों के किसान भी सहभागिता दर्ज कराऐंगें। इस बात की जानकारी एकेएस वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय ने देते हुए अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के किसानों को मेले का लाभ लेने की अपील की है।

Hits: 1254
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_mela1_20200224-060119_1_20200225-093344_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_melaa.jpg

Ajay Katesaria, Collector Satna, while giving information about the farmer friendly schemes and programs of Madhya Pradesh Government, said that urgent steps will be taken on the problems of farmers like storage and lifting.  
While presiding over the program, The Chancellor of university, Shri BP Soni said that the income of farmers should be doubled and farmers should cultivate fruits and flowers along with traditional farming and storage of crops properly, in this regard they will be provided proper information in the Krishi Fair.  The guests visited and appreciated the efforts made for the trials, exhibition, agro-industry exhibition, sale of seeds and minikits of latest species of Kharif crops, solutions for agricultural problems, research centers at the fair. These stalls remain centers of attraction - these dignitaries were present
 Along with the stalls of Kubota Tractors, Mahindra & Mahindra, Patel Agriculture & Machinery, Sadguru Tractors, Puri Trading Corp., Aisar Tractors, stalls of Herbal Beauty Products were also set up for the common man.  Sale of improved seeds and plants of vegetables and fruits, exhibition of modern agricultural equipment, exhibition of advanced agricultural technologies, small and cottage industries exhibition along with free health testing of farmers, registered farmers  Free Soil Testing, Crop Sanjivani, Fruit-flower-herb, Vegetable and Preserved substances, exhibition of forest produce based small scale industries, and sale of products, lectures of scientists under special lectures and farmers seminar were the major attraction centers in which thousands of farmers reached from different regions of the state.
 
Hits: 1122
0

b2ap3_thumbnail_ope-1_20200224-073926_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope2_20200224-073925_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope3_20200224-073924_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope4_20200224-073923_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope5_20200224-073922_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope6_20200224-073921_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope7_20200224-073919_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope8_20200224-073918_1.JPGb2ap3_thumbnail_ope9_20200224-073917_1.JPG

उत्तरप्रदेश,म.प्र.,छत्तीसगढ़ के साथ विभिन्न अंजलों के किसानों के लिए आयोजित कार्यक्रम @Agritech म.प्र.2020 का उदघाटन सिद्वार्थ कुशवाहा,विधायक सतना, अजय कटेसरिया,कलेक्टर,सतना,रिजू बाफना,CEO,जिला पंचायत के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,सिद्वार्थ कुशवाहा,विधायक सतना ने इस मौके पर एकेएस वि.वि. को किसानों के हितार्थ लगाए गए मेलें के लिए शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि म.प्र. सरकार के द्वारा खोले गए सरकारी खरीदी केन्द्रों की वजह से किसानों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है नई पीढी के लिए खेती के नवीन प्रयोगों और लाभों को जानना जरुरी है। मेले में आए किसानों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अजय कटेसरिया,कलेक्टर सतना ने म.प्र.शासन की कृषक हितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं जैसे भंडारण और उठाव पर त्वरित जरुरी कदम उठाए जाऐंगें।जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना ने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि म.प्र. के साथ देश में वि.वि. का नाम शिखर संस्थानों में है जिला पंचायत सतना स्वसहायता समूहों के माध्यम से किसानों को लगातार प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है वि.वि. को भी सतत स्वावलंबन की योजनाओं से जोडना हमारा मकसद है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो और किसान परम्परागत खेती के साथ ही फल व फूलों की खेती करें और फसलों का सही भंडारण करें इस बावत कुषि मेले में उन्हें उचित जानकारी प्रदान की जाएगी।डाॅ.बी.एल.कुरील,डिप्टी डायरेक्टर,एग्रीकल्चर ने बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना से सरकार के माध्यम से 85 करोड की राशि किसानों के खाते में पहुॅची है उन्होने शासन की योजनाओं कृषि, उद्यनिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, मछली पालन के चयनित विजेताओं को प्रमाण पत्र मंच से प्रदान किए। काॅग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों,महिलाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्व है।पदमश्री बाबूलाल दाहिया ने बघेली कविता लैगे जैसे बाप की कमाई कही और किसानों से संवाद किया। किसानों की कृषि समस्याओं के जवाब डाॅ.डूमर सिंह ने मंच के माध्यम से दिए।
मेले के स्टाॅल्स का किया अतिथियों ने निरीक्षण-की तारीफ
संस्कारों की नीव पर खडे विन्ध्य क्षेत्र के वि.वि. एकेएस वि. वि. के विशाल प्रांगण में एग्रीटेक मध्यप्रदेश 2020 का अभूतपूर्व उद्घाटन 23 फरवरी को विशिष्टजनों की उपस्थिति मे किया गया जिसमें वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने किसान विज्ञान मेले के बारे में किसानों और छात्रों को अवगत कराया।वि.वि. के मेले में लगे अनुसंधान केन्द्रों पर परीक्षणों, प्रदर्शनी,कृषि उद्योग प्रदर्शनी, खरीफ की फसलों के नवीनतम प्रजातियों के बीज व मिनीकिट की बिक्री,कृषि समस्याओं के समाधान हेतु लगाए गए स्टाॅल्स का अतिथियों ने भ्रमण किया और प्रयासों की सराहना की।
ये स्टाॅल्स रहे आकर्षण के केन्द्र-ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
कुबोटा ट्रैक्टर्स,महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा,पटेल एग्रीकल्चर एण्ड मशीनरी,,सदगुरु ट्रैक्टर्स,पुरी ट्रेडिंग कार्पो.आयसर ट्रैक्टर्स के स्टाॅल्स के साथ,आमजन के लिए भी हर्बल ब्यूटी प्रोडक्टस के स्टाॅल लगाए गए। शाक-भाजी एवं फलों के उन्नत बीजों व पौधों की बिक्री, आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, किसानोपयोगी उन्नत तकनीकों की प्रदर्शनी, लघु एवं कुटीर उद्योग प्रदर्शनी के साथ मेले के मृख्य आकर्षण में जैविक कृषि के फायदे,कृषकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,पंजीकृत किसानों का निःशुल्क मृदा परीक्षण, भारी छूट के साथ फसल संजीवनी, फल-फूल-शाक,सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थो की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के साथ ,वनोत्पादन आधारित लघु उद्योगों की प्रदर्शनी, एवं उत्पादों की बिक्री, विशेष व्याख्यानमाला के अंतर्गत वैज्ञानिकों के व्याख्यान एवं किसान गोष्ठी मेले के प्रमुख आकर्षण के केन्द्र रहे जिसमें हजारों किसान प्रदेश के विभिन्न अंचलों से पहुॅचे।कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.के.आर.मौर्या,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.एस.एस.तोमर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस मौके पर अतिथियों को मोमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन किसान संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें।
एकेएस वि.वि. में @AgriFest -2020 का दूसरा दिन
कर्यक्रम के दूसरे दिन वि.वि. में Agro Best Industry and Agriculture entrepreneurial Concept, Benefits For Agriculture Graduate विषय पर डाॅ.बी.बी.ब्येाहार,Ex Chairman MPPSC,मि.अनिल रावत,वाइस President,आरएमडी,Orient Paper मिल,अमलई,डाॅ.जे.के.गुप्ता,Professor and head,Agriculture And Economics,डाॅ.वेद प्रकाश सिंह,केवीके,मझगवाॅ,डाॅ.आकाश त्रिपाठी,जेएनकेवीवी,जबलपुर,डाॅ.इलियस कुजूर,नावार्ड,मि.सिद्वार्थ सिंह,Departments of फिसरीज,डाॅ.वी.के.विश्वकर्मा,एकेएस,इंजी.राजेश मिश्रा,मि.संतोष कुमार,एकेएस पर विस्तुत संवाद उपस्थित किसानों के साथ करेगें। कार्यक्रम के दूारे चरण में मैकेनाइज्ड कल्टिवेशन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार हुआ मंच

इस मौके पर किसानों के समक्ष कृषि सखी निर्मला पांडे ने गीत प्रस्तुत किया। गीत के बोल थे कहे बैठै हो मन मारे अगनवाॅ,सजनवाॅ हमारी बात मान लो।एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने बघेलखंड की माटी से जै जोहार प्रस्तुत करके वाहवाही लूटी।किसानों और विद्यार्थियों के लिए कृषि सं संबंधित प्रश्नों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति प्रियांशी नायडू, श्रेयषी सिंह और ट्विंकल गर्डिया आदि छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष दी अंत में किसानों के सवालों के जवाब दिए गए। Morden Agriculture And environment sustainable के विषववार व्याख्यान वि.वि. के Faculties ने किसानों के समक्ष दिए। जिसमें बाबूलाल दाहिया,एसएस तोमर,डाॅ.डी.पी.राॅय,डाॅ.आर.पी.जोशी,डाॅ.ए.के.जैन,डाॅ.रघुराज तिवारी,मि.विश्वनाथ अग्रवाल,डाॅ.आर.सी.त्रिपाठी,डाॅ.टी.सिंह,मि.डी.पी.चतुर्वेदी शामिल रहे।

Hits: 1307
0

b2ap3_thumbnail_melaa.JPGb2ap3_thumbnail_mela1_20200224-060119_1.jpg

उत्तरप्रदेश,म.प्र.,छत्तीसगढ़ के साथ विभिन्न अंजलों के किसानों के लिए आयोजित कार्यक्रम @Agritech म.प्र.2020 का उदघाटन सिद्वार्थ कुशवाहा,विधायक सतना, अजय कटेसरिया,कलेक्टर,सतना,रिजू बाफना,सीईओ,जिला पंचायत के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,सिद्वार्थ कुशवाहा,विधायक सतना ने इस मौके पर एकेएस वि.वि. को किसानों के हितार्थ लगाए गए मेलें के लिए शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि म.प्र. सरकार के द्वारा खोले गए सरकारी खरीदी केन्द्रों की वजह से किसानों के जीवन स्तर में सुधार हुआ है नई पीढी के लिए खेती के नवीन प्रयोगों और लाभों को जानना जरुरी है। मेले में आए किसानों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अजय कटेसरिया,कलेक्टर सतना ने म.प्र.शासन की कृषक हितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं जैसे भंडारण और उठाव पर त्वरित जरुरी कदम उठाए जाऐंगें।जिला पंचायत CEO रिजु बाफना ने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि म.प्र. के साथ देश में वि.वि. का नाम शिखर संस्थानों में है जिला पंचायत सतना स्वसहायता समूहों के माध्यम से किसानों को लगातार प्रेरित करने का प्रयास कर रहा है वि.वि. को भी सतत स्वावलंबन की योजनाओं से जोडना हमारा मकसद है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी हो और किसान परम्परागत खेती के साथ ही फल व फूलों की खेती करें और फसलों का सही भंडारण करें इस बावत कुषि मेले में उन्हें उचित जानकारी प्रदान की जाएगी।डाॅ.बी.एल.कुरील,डिप्टी डायरेक्टर,एग्रीकल्चर ने बताया कि जय किसान ऋण माफी योजना से सरकार के माध्यम से 85 करोड की राशि किसानों के खाते में पहुॅची है उन्होने शासन की योजनाओं कृषि, उद्यनिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, मछली पालन के चयनित विजेताओं को प्रमाण पत्र मंच से प्रदान किए। काॅग्रेस जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों,महिलाओं के विकास के प्रति प्रतिबद्व है।पदमश्री बाबूलाल दाहिया ने बघेली कविता लैगे जैसे बाप की कमाई कही और किसानों से संवाद किया। किसानों की कृषि समस्याओं के जवाब डाॅ.डूमर सिंह ने मंच के माध्यम से दिए।
मेले के स्टाॅल्स का किया अतिथियों ने निरीक्षण-की तारीफ
संस्कारों की नीव पर खडे विन्ध्य क्षेत्र के वि.वि. एकेएस वि. वि. के विशाल प्रांगण में एग्रीटेक मध्यप्रदेश 2020 का अभूतपूर्व उद्घाटन 23 फरवरी को विशिष्टजनों की उपस्थिति मे किया गया जिसमें वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने किसान विज्ञान मेले के बारे में किसानों और छात्रों को अवगत कराया।वि.वि. के मेले में लगे अनुसंधान केन्द्रों पर परीक्षणों, प्रदर्शनी,कृषि उद्योग प्रदर्शनी, खरीफ की फसलों के नवीनतम प्रजातियों के बीज व मिनीकिट की बिक्री,कृषि समस्याओं के समाधान हेतु लगाए गए स्टाॅल्स का अतिथियों ने भ्रमण किया और प्रयासों की सराहना की।
ये स्टाॅल्स रहे आकर्षण के केन्द्र-ये विशिष्टजन रहे उपस्थित
कुबोटा ट्रैक्टर्स,महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा,पटेल एग्रीकल्चर एण्ड मशीनरी,,सदगुरु ट्रैक्टर्स,पुरी ट्रेडिंग कार्पो.आयसर ट्रैक्टर्स के स्टाॅल्स के साथ,आमजन के लिए भी हर्बल Beauty Products के स्टाॅल लगाए गए। शाक-भाजी एवं फलों के उन्नत बीजों व पौधों की बिक्री, आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, किसानोपयोगी उन्नत तकनीकों की प्रदर्शनी, लघु एवं कुटीर उद्योग प्रदर्शनी के साथ मेले के मृख्य आकर्षण में जैविक कृषि के फायदे,कृषकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,पंजीकृत किसानों का निःशुल्क मृदा परीक्षण, भारी छूट के साथ फसल संजीवनी, फल-फूल-शाक,सब्जी एवं परिरक्षित पदार्थो की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के साथ ,वनोत्पादन आधारित लघु उद्योगों की प्रदर्शनी, एवं उत्पादों की बिक्री, विशेष व्याख्यानमाला के अंतर्गत वैज्ञानिकों के व्याख्यान एवं किसान गोष्ठी मेले के प्रमुख आकर्षण के केन्द्र रहे जिसमें हजारों किसान प्रदेश के विभिन्न अंचलों से पहुॅचे।कार्यक्रम का संचालन प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.के.आर.मौर्या,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.एस.एस.तोमर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस मौके पर अतिथियों को मोमेंन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन किसान संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगें।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलजार हुआ मंच
इस मौके पर किसानों के समक्ष कृषि सखी निर्मला पांडे ने गीत प्रस्तुत किया। गीत के बोल थे कहे बैठै हो मन मारे अगनवाॅ,सजनवाॅ हमारी बात मान लो।एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने बघेलखंड की माटी से जै जोहार प्रस्तुत करके वाहवाही लूटी।किसानों और विद्यार्थियों के लिए कृषि सं संबंधित प्रश्नों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति प्रियांशी नायडू, श्रेयषी सिंह और ट्विंकल गर्डिया आदि छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष दी अंत में किसानों के सवालों के जवाब दिए गए। Morden Agriculture And environment sustainable के विषववार व्याख्यान वि.वि. के Faculties ने किसानों के समक्ष दिए। जिसमें बाबूलाल दाहिया,एसएस तोमर,डाॅ.डी.पी.राॅय,डाॅ.आर.पी.जोशी,डाॅ.ए.के.जैन,डाॅ.रघुराज तिवारी,मि.विश्वनाथ अग्रवाल,डाॅ.आर.सी.त्रिपाठी,डाॅ.टी.सिंह,मि.डी.पी.चतुर्वेदी शामिल रहे।

Hits: 1252
0

b2ap3_thumbnail_kaushik_20200224-052910_1.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के प्रबंधन विभाग के 3 Faculties का Chapter Research Methodology And Inside में प्रकाशित हुआ। प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, ने Social Science की अवधारणा पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में असिस्टेंट प्रो. श्वेता सिंह ने  scientific Knowledge And Problems of Objectivity इन Social Science Research तथा Assistant professor शीनू शुक्ला ने Data Collection Technic के बिंदुओं पर विचार रखा। सभी प्रबंधकीय ओर तकनीकी कार्यो में कार्यरत कर्मचारियों तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पुस्तक अति उपयोगी है। इसका प्रकाशन ISBN, 978, 93,883 1 6,9-3 के साथ APS publishing corporation द्वारा किया गया है। 

Hits: 1198
0

b2ap3_thumbnail_pradhan-min.JPGb2ap3_thumbnail_pradhan-2.jpg 

एकेएस वि.वि.सतना के Engineering Dean प्रो. जी.के. प्रधान ने एआईएम के Conference में शिरकत की। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में द्रौपदी मुरुमू,झारखंड की राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यहाॅ पर प्रो. जी. के. प्रधान ने खनन मशीनरी विषय पर अपना विजन प्रस्तुत किया। जिसे व्यापक स्तर पर सराहना मिली। उन्होंने उपस्थित जनों को एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली और माइनिंग के क्षेत्र में किए जा रहे समस्त बदलावों और उनके व्यापक परिणामों पर जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होने बताया कि इस मौके पर उन्होंने खनन मशीनरी में गैस फ्यूल के Future के फायदों के बारे में जानकारी दी। खुली खदान पर तकनीकी Session के दौरान उन्होंने अध्यक्षता भी की।  

Hits: 1204
0