एकेएस वि.वि. के computer science विद्यार्थी आर्य का सुयस
चार लाख पर एनम पर चयनित हुआ विद्यार्थी बतौर software developer करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों में निरंतर विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों में चयन का अवसर मिल रहा है । उल्लेखनीय है कि Covid-19 के दौर के बाद भी वि.वि. में work from home के लिए चयन का सिलसिला जारी है , इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Faculty of Engineering and Technology, B.Tech. Computer संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी आर्य श्रीवास्तव का चयन Inostex Software Labs में software developer के रुप में हुआ है। उनका चयन गुडगाॅव रीजन के लिए हुआ है। विद्यार्थी का चयन चार लाख पर एनम पर किया गया है। आर्य के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष अखिलेश बाऊ के साथ वि.वि. के सभी संकायों के Dean, Directors और कम्प्यूटर साइंस संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Faculty of Engineering and Technology विभाग के सभी teachers के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।

AKS University
AKS University, Satna M.P.
The foundation day of NSS was celebrated in AKS University.
The programme was Organized on the virtual Meet platform of AKS University.
Satna . The foundation day of the National Service Scheme was observed with courtesy to the National Service Scheme, Unit, Satna. In the current perspective, due to the impact of the Corona epidemic, the event was organized on the virtual Meet platform of AKS University. In the program, Dr. Mahendra Kumar Tiwari, coordinator NSS, explained to the volunteers in detail about the personality and gratitude of Swami Vivekananda. Giving information on the corona crisis, he said that all of you should give information about this disease around you and alert people. Dr. Deepak Mishra, Program Officer of the NSS, said, on the occasion, that the responsibilities of the volunteers are very big, he explained the concept of the NSS in detail. On this occasion, installation and use of Arogya Setu App was also explained to volunteers. The programme was attended by Hundreds of volunteers.
एकेएस वि.वि. मे मनाया गया रासेयो का स्थापना दिवस
एकेएस वि.वि. के virtual platform पर हुआ आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन virtual platform AKS Meet पर किया गया। कार्यक्रम में रासेयो के समन्वयक डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने स्वयंसेवकों को स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व ओर कृतित्व के बारे मे विस्तार से समझाया। कोरोना संकट पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी अपने आसपास इस बीमारी के संबंध में जानकारी दीजिए और लोगो को सतर्क करिए। रासेयों के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.दीपक मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि स्वयं सेवकों के दायित्व बहुत बडे हैं रासेयों की परिकल्पना को उन्होंने विस्तार से समझाया। इस मौके पर स्वयंसेवकों को आरोग्य सेतु App की installation और इसके उपयोग भी समझाए गए। काय्रक्रम में सैकडों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय के विद्यार्थी का Agriculture Technical Assistant पद पर चयन
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुआ विद्यार्थी-उत्तरप्रदेश में करेगा कार्य
Agriculture Technical Assistant पद पर करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. में Covid-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय के विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा ने बताया कि B.Sc. Agriculture, Honors संकाय के विद्यार्थी दिलीप कुमार पटेल का चयन Agriculture Technical Assistant पद पर हुआ है। इनका चयन उत्तरप्रदेश के लिए किया गया है। विद्यार्थी का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष नीरज वर्मा के साथ वि.वि. के सभी संकायों के deans, directors और संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Agriculture विभाग के टीचर्स के कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।
Selection of the student for the post of Agriculture Technical Assistant at Agriculture Faculty of AKS University
Selection on the salary of three lakhs per Annum will work as Agriculture Technical Assistant in Uttar Pradesh.
Satna. In spite of Covid-19, the process of selection is going on in various faculties of AKS University. Neeraj Verma, Head of the Department of Agriculture Faculty of AKS University Satna, said that Dilip Kumar Patel, a student of B.Sc. Agriculture, Honors Faculty, has been selected for the post of Agriculture Technical Assistant. He will work in Uttar Pradesh. The student has been selected for three lakhs per Annum salary package. On selection of student Chairman of AKS University Anant Kumar Soni, Vice Chancellor Prof. Paritosh K. Banik, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi with the Head of the Department Neeraj Verma The faculty, deans, directors and faculty of all departments have expressed their happiness and wish for a bright future. The student credited his selection to the skilled guidance of the teachers of the Department of Agriculture.
National Webinar on Handmade Silk Thread Jewellery at AKS University Satna
To be organized on the virtual meat platform of AKS University .
Satna. A national webinar will be organized on Handmade Silk Thread Jewellery on virtual Meet platform of AKS University. Due to Covid-19, the event will be hosted on the virtual platform of AKS Meet. The program will provide detailed information on Handmade Silk Thread Jewellery. Giving information on the subject, Convenor Mirza Samiullah Baig said that the main speaker of the program will be Priyanka Bagri, Jewellery Expert New Delhi. It is noteworthy that Priyanka Bagri made a special appearance and also have given training to the participants of the University earlier. Coordinator and Moderator of the event will be Chuman Yadav and Renu Shukla. The event is scheduled to be held on September 20 and 30 by the Department of Fashion Designing.
एकेएस वि.वि. मे Handmade Silk Thread Jewelery पर National Webinar
एकेएस वि.वि. के वर्चुअल मीट प्लेटफार्म पर होगा आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के virtual platform पर handmade silk themed jewelery पर national webina का आयोजन किया जाएगा। Covid-19 के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन virtual platform AKS Meet पर किया जाएगा। कार्यक्रम में handmade silk themed jewelery पर विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। इस विषय पर जानकारी देते हुए Convinor मिर्जा समीउल्ला बेग ने बताया कि कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता प्रियंका बागरी,Jewelery Expert,नई दिल्ली होगीं। उल्लेखनीय है कि प्रियंका बागरी ने इससे पूर्व विशेष कार्यक्रम में वि.वि. में प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण दिया था। कार्यक्रम की Coordinator चुमन यादव ओर Moderator रेनू शुक्ला होंगी। कार्यक्रम का आयोजन बीस और तीस सितंबर को Department of Fashion Designing के द्वारा किया जाना नियत किया गया है।
एकेएस वि.वि. के Electrical संकाय के विद्यार्थी का Caiman में चयन
तीन लाख प्रतिवर्ष सेलरी पर चयनित हुआ विद्यार्थी- बतौर trainee करेगा कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. में Covid-19 के बाद भी विभिन्न संकायों में चयन का सिलसिला जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech.Electrical संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी राहुल कुमार यादव का चयन CAMON Solution Pvt.Ltd. में कानपूर क्षेत्र के लिए हुआ है। विद्यार्थी का चयन तीन लाख पर एनम पर किया गया है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के Chairman अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ वि.वि. के सभी संकायों के deans, directors और संकाय के सभी faculties ने हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यार्थी ने अपने चयन का श्रेय Electrical विभाग के टीचर्स के सक्रिय और कुशल मार्गदर्शन को दिया है ।
Selection of the student of Electrical Faculty in Caymon,
Selected on three lakhs salary Package every year - will work as a trainee.
Satna. In spite of Covid-19, the process of selection is going on in various faculties of AKS University. Rama Shukla, Head of the Department of B.Tech Electrical Faculty of Satna, said that student Rahul Kumar Yadav has been selected for Kanpur region in Cayman Solution Pvt. The student has been selected for Rs three lakhs per Annum. On the selection of student Chairman of AKS University Anant Kumar Soni, Vice Chancellor Prof. Paritosh K. Banik, per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi with the Head of Department, Rama Shukla. The faculty, deans, directors and members of all faculties have expressed their happiness and wished for his brighter future. The student has credited his selection to the active and efficient guidance of the teachers of Electrical Department.
एकेएस वि.वि. सतना के Cement Technology में अतिथि व्याख्यान
एकेएस वि.वि. सतना के Cement Technology विभाग में विशेष व्याख्यानमाला के तहत Guest lecture
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Cement Technology विभाग में इंजी.डे के विशेष मौके पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें Advanced Manufacturing Process of Cement पर विस्तृत जानकारी के संदर्भ में व्याख्यान दिया गया इस मौके पर इंजी.जे.के.सिंह, Saxon Head J.P. Cement, आंध्रप्रदेश में कार्यरत ने जानकारी प्रदान की। virtual platform पर आयोजित कार्यक्रम में Advanced Manufacturing के विविध पहलू शेयर किए गए। उन्होंने बताया कि प्राचीन ओर आर्वाचीन विधियों में अब मूलभूत परिवर्तन दृष्टिगोचर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि Cement एक binder है जो material को sets, adheres और कठोर करता है। बालू और concrete जब Cement के साथ mix होते हैं तो मजबूत जोड बनता है। उन्होंने Hydraulics और non-hydraulic पद्वतियों के बारे मेे विस्तार से समझाया। Clement change के बारे में भी उन्होंने जिक्र किया। व्याख्यान के दौरान भारतरत्न इंजी.स्वर्गीय विश्वेश्वररैया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रो.जी.सी.मिश्रा,Director Cement Technology ने कहा कि engineer किसी भी राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए भारत के engineers को सम्मान देने और उनके योगदान को याद दिलाने के लिए यह दिन मनाया जाता हे। कार्यक्रम के Organizing Secretary डाॅ.एस.के.झा, विभागाध्यक्ष Cement Technology, इंजी.आर.के.पाण्डेय के साथ सैकडों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
Guest lecture at Cement Technology in AKS University Satna
Guest lecture under special series of lectures at the Department of Cement Technology of AKS University,
Satna. A guest lecture was organized on the special occasion of Eng.Day in the Department of Cement Technology, of AKS University Satna, in which, in the context of detailed information on the Advanced Manufacturing Process of Cement, a lecture series was organized on this occasion. Engineer J. K. Singh, Section Head, Working in Jaypee Cement, Andhra Pradesh, provided the relevant information. He shared Various aspects of advanced manufacturing. He said that fundamental changes are now visible in ancient and Archaic methods. He said that cement is a binder that sets, adheres and hardens the material. A strong joint is formed when sand and concrete are mixed with cement. He explained in detail about Hydraulics and Non-Hydraulics. He also mentioned about the change of content. During the lecture, placing a wreath on the statue of Bharatharatna Engineer Late Vishvesvaraya, he threw light on his personality and work. In the program Prof. G.C. Mishra, Director Cement Technology, Organizing Secretary Dr. SK Jha, Head of the Department of Cement Technology, Eng R. K Pandey with hundreds of participants gave active participation.
A Programme on the occasion of World Hindi Day in AKS University, Satna,
Hindi should go up and add to our pride and glory in the whole world - B.P. Sony, Chancellor AKS University Satna
Satna. In the programme, highlighting the importance of Hindi, the Chancellor of AKS University said that Hindi should rise and bring its glory to the whole world. Views sharing started on the Virtual platform. He extended the greetings of Hindi Day to all the people, and wished that Hindi should continue to grow, while extending his wishes, he said many things. On the occasion of Hindi Day on 14 September, A large gathering was organized in which the importance of Hindi subject was highlighted in the presence of students. On this occasion, A symposium was organized which later, concluded on the virtual platform. In the program, the head of the department said that in the new education policy, advocating primary education in Hindi or regional language will definitely give a boost to Hindi. At the same time, he explained that if the medium of instruction up to class XII is in the national language Hindi, then surely the education policy of Lord Macaulay, years old, will fail and Hindi will shine like a Bindi on the forehead and if efforts waged to apply Hindi as practical language in medical consultations, court decisions etc., the Hindi will soon meet its desired peak. Other teachers said that Hindi is not only our mother tongue but also a symbol of our national identity. On 14 September 1949, Hindi was declared as the official language in the Constituent Assembly and since then Hindi Day began to be celebrated. The presence of all the professors of the Education Department, Dr. BD Patel, Shikha Tripathi, Neeta Singh, Anurudh Gupta, Narendra Kumar, Vijay Pandey, Purnima Singh was notable in the program.
एकेएस वि.वि. सतना में विश्व हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम
हिन्दी बढे ओर समूचे विश्व में अपना परचम लहराए-बी.पी.सोनी,कुलाधिपति एकेएस वि.वि. सतना
सतना। वि.वि. के कार्यक्रम में वि.वि. के कुलाधिपति ने हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी बढे और समूचे विश्व में अपना परचम लहराए उन्होंने कहा कि निज भाषा उन्नति है, सब उन्नति को मूल ,बिन निज भाष ज्ञान के मिटै न हिय को शूल, इस उक्ति के साथ Virtual platform पर चर्चा की शुरुआत हुई। उन्होंने समस्त जनों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाऐं प्रदान की ओर हिन्दी निरंतर बढे इस की कामना करते हुए उन्होने विषद बातें कहीं। 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर एकेएस वि.वि. में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राध्यापकों की उपस्थिति में हिन्दी विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर वि.वि. में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जो Virtual platform पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष ने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा हिन्दी अथवा क्षेत्रीय भाषा में देने की वकालत करती है उससे निश्चित ही हिन्दी को बढावा मिलेगा। साथ ही उन्हांने स्पस्ट किया कि यदि कक्षा बारहवीं तक की शिक्षा का माध्यम राष्ट्रभाषा हिन्दी में हो तो निश्चय ही वर्षो पुरानी Lord Macaulay की शिक्षा नीति असफल हो जाएगी और हिन्दी माथे की बिन्दी की तरह चमकेगी साथ ही हमारा प्रयास होना चाहिए कि व्यावहारिक भाषा जैसे चिकित्सकीय परामर्श,न्यायालय के निर्णय आदि यदि हिन्दी में हों तो हिन्दी सर्वोच्च शिखर पर विराजमान हो जाएगी। अन्य शिक्षकों ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा ही नहीं अपितु हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की भी प्रतीक है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गयाओर हिन्दी दिवस भी मनाया जाना प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापक डाॅ.बी.डी.पटेल,शिखा त्रिपाठी,नीता सिंह,अनुरुद्व गुप्ता,नरेन्द्र कुमार,विजय पाण्डेय,पूर्णिमा सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
एकेएस वि.वि. के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर कार्यक्रम
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग में ओजोन दिवस पर virtual कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी थीम 2020 के लिए ओजोन फाॅर लाइफ थी। इसी तारतम्य मे National online quiz का आयोजन किया गया। ओजान संरक्षण के लिए कार्यक्रम में वक्ताओं में अपने विचार रखे। quiz प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ कई शिक्षकों और पर्यावरणविदों ने हिस्सा लिया। quiz में qualified अभ्यर्थियों के साथ सभी प्रतिभागियों को e-certificates प्रदान किए गए। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ.महेन्द्र तिवारी ओर Coordinator नीलाद्री शेखर राॅय रहे। कार्यक्रम में सुमन पटेल और भूपेन्द्र सिंह का प्रमुख योगदान रहा।