एकेएस वि.वि. सतना के कलागृह में विवेकानंद जयंजी और युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मृख्य अतिथि के.के.पयासी ने कहा कि योग का जीवन निर्माण में अहम योगदान है मानव मष्तिष्क में दो दशमलव पाॅच प्रतिषत विकास होता है इसे बढाकर सौ फीसदी किया जा सकता है यह योग से ही संभव है। आर..एस.त्रिपाठी रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कई अनछुए पहलुओे पर चर्चा की।विशिष्ट अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर राकेश तिवारी ने मानसिक रोगों से लडने में यौगिक क्रिया की सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने युवाओं को संदश देते हुए कहा कि जीनव की परिस्थितियों से सफलता पूर्वक सामना करने क ेलिए मानसिक मजबूती जरुरी है ओर एक मार्गदर्शक हमारे सफर को और आसान कर सकता है। एक आदर्श और मार्गदर्शक जीवन में प्रकाश का संचरण करते हैं। मार्गदर्शक रास्ते के काॅटों को फूलों में बदल देता है। परिवार और समाज हमारे जीवन में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं ओर हमें लगातार प्रोत्साहित भी करते है। सफलता कदमों को आगे ले जाने से मिलती है।युवा दिवस कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार,पूर्व चेयरमैन,एमपीपीएससी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया मिर्जा समीउल्ला बेग,राजीव बैरागी के साथ वि.वि. परिवार के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स ,फैकल्टी मेंम्बर्स और सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव बैरागी ने किया। योग विभागाध्यक्ष डाॅ.दिलीप तिवारी ने सामूहिक योग क्रिया संपन्न कराई। स्वागत भाषण डाॅ.हर्षवर्धन ने दिया।सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान योग की विभिन्न विधियाॅ और यौगिक मुद्राऐं कराई गई।विवेका ने दजी के जीवन प्रकाश को युवाओं तक पहुॅचाने का संदेश भी दिया गया।