• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_biotech.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग में मेक इंटर्न ग्रुप, न्यू दिल्ली एवं विकन इवेंट, आईआईटी नई दिल्ली के सहयोग से दो दिवसीय इंटरेक्टिव वर्कशाप का आयोजन 28-29 सितम्बर को किया गया, जिसका विषय टू अंडरस्टैण्ड द काॅम्प्लेक्सिटी आॅफ लाईफ फ्राम माॅलीक्यूल टू सिस्टम था। जिसमें विभाग कमे बी.टेक बायोटेक्नोलाॅजी के छात्रों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए एडवांस बायोटेक्नोलाॅजी की तकनीकों पर हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग ली। इस वर्कशाप में छात्रों को सेल कल्चर टक्निक, मालक्यूलर बायोलाॅजी टेक्निक, डीएनए सिक्वेंसिंग, क्रोमैटोग्राफी (टीएलसी, एचपीएलसी) पर विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। हैण्ड्स आॅन ट्रेनिंग का संचालन डाॅ. सैकत राॅय, जो कि लाईफ साइंस सेक्टर स्किल डेव्हलपमेंट काउन्सिल (एलएसएसएसडीटी) भारत सरकार द्वारा अनुमोदित ट्रेनर हैं द्वारा किया गया। इस वर्कशाप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दस छात्रों को आईआईटी नई दिल्ली में अक्टूबर, 2018 में आयोजित होने वाले बीकन इवेंट में पार्टिशिपेशन का अवसर प्राप्त होगा जहाँ पर वह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर इवेंट की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर देश भर से आये हुये बायोटेक एवं बायोसाइंस के प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का योगदान करेंगे। इस वर्कशाप का कोआर्डिनेशन श्रेयांस परसाई एवं अर्पित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। स्टूडेंट कोआर्डिनेटर के रूप में अनामिका रावत एवं निहार सरेन द्वारा कार्य किया गया। इस वर्कशाप के सफल आयोजन के लिये विश्वविद्यालय प्रबंधन एवं डाॅ. जी.पी. रिछारिया डीन लाईफ साइंस ने सराहना की। इस वर्कशाप द्वारा विश्वविद्यालय के बायोटेक के स्टूडेन्ट्स को इंडस्ट्रीज एवं रिसर्च आर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप करने के भविष्य में असीम अवसर प्राप्त होंगे तथा वे अपना कॅरियर संवार सकेंगे। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज में बढ़चढऋ कर हिस्सा लें क्योंकि यह इक्कीसवीं सदी लाईफ साइंस की ही सदी है।

 

Hits: 4180
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I30DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I30DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18I30KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18I30NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18I30NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18I30PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18I30STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1593
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I29DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I29DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18I29KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18I29NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I29RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1564
0

b2ap3_thumbnail_image-of-s-st.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में 28 सितम्बर 2018 को भारतीय विशेष सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ पाक अधिकृत कश्मीर में किये गये विजयी सर्जिकल स्ट्राइक पर बृहद परिचर्चा का आयोजन किया गया। सर्जिकल स्ट्राइक के एक वर्ष पूर्ण होने पर परिचर्चा करते हुए वि.वि. के सभी वक्ताओं ने भारत सरकार की पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और भारत की सेना द्वारा किये गये गौरवपूर्ण कार्य को याद किया। वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के महत्वपूर्ण कदम से निश्चित रूप से शत्रुओं पर गहरा प्रभाव पड़ा और कश्मीर में आतंकवाद पर लगाम भी लगी। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि हम भारत की सेना पर गर्व करते हैं। उन्होंने पूरी सजगता और निर्भीकता से शत्रु की सीमा के अंदर जाकर कई बंकर एवं संदिग्ध गतिविधियों को ध्वस्त किया। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने सेना के पराक्रम की तारीफ की और कहा कि भारतीय सैनिकों की वजह से ही हम अपने घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं। प्रतिकुलपति डाॅ. त्रिपाठी ने सर्जिकल स्ट्राइक के महत्वपूर्ण कदमों पर चर्चा की। इस मौके पर वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, जी.सी. मिश्रा, आर.के. श्रीवास्तव, एस.एस. तोमर, जी.के. रिछारिया, डाॅ. जी.के. प्रधान, आर.एस. पाठक, नीरज वर्मा, सूर्य प्रकाश गुप्ता, मनीष अग्रवाल, गौरी रिछारिया, रमा शुक्ला, अश्विनी वाऊ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता, शीलेन्द्र उपाध्याय और सात्विक विसारिया ने चर्चा में हिस्सा लिया।
2 अक्टूबर को एकेएस वि.वि. में होगा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

Hits: 1637
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I28KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18I28NAVSWADESH.jpg

Hits: 1549
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW.jpg

Under the RAWE programme, seventh semester students of B.Sc, Agriculture, organized a “Kisan Sangoshthi” in village Kulgadhi on Friday. During the programme, students, in presence of co-ordinator Satwik Bisariya, had the long conversation with the farmers, and learnt their problems.  Faculty members present on the occasion, had the detail discussion with the farmers, and proposed the solution to their agricultural issues. Dheerendra Chaturvedi discussed about the ways to increase the ‘agricultural production’ while Doomar Singh took a note on the ways to ‘protect the harvest’.  Sharing his views, Gopal Upadhyay said that the technology is going to play a vital role in turning the agriculture into a profitable business.

  Head ( Sarpanch) of the village Kulgadhi, who had the deep conversation with the Professors of AKS University, extended his thanks to co-ordinator Satwik Bisariya, and requested him to organize the programme like this in future as well. At the end of the programme, Rajesh Gautam proposed the” vote of thanks” to all the Anna-datas (Food-Providers) for making their presence in ‘sangoshthi’. Students named Shivam Kushwaha, Akhilesh Parmar, Pankaj Patel, Mitesh Patel, Vipul Patel and Sumit Tiwari rendered their contribution to make the ‘sangoshthi’ a successful one.

Hits: 5958
0

b2ap3_thumbnail_p11.jpgb2ap3_thumbnail_p22.JPGb2ap3_thumbnail_p66_20180928-054527_1.JPGb2ap3_thumbnail_pday.jpgb2ap3_thumbnail_po3.JPGb2ap3_thumbnail_pop.JPGb2ap3_thumbnail_pp2.JPGb2ap3_thumbnail_ppp1.jpgb2ap3_thumbnail_ppppp.JPGb2ap3_thumbnail_rx1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा वल्र्ड फार्मासिस्ट डे गरिमामय तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना से हुआ, तत्पश्चात् दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. डी.एन. गौतम, पूर्व सीएमएचओ, जिला अस्पताल सतना ने उपस्थितजनों को वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फार्मासिस्ट एक ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है जो डाक्टर्स के साथ मिलकर चिकित्सा जगत को एक अच्छा मुकाम दिलवाती है। हम सबको सेवा भाव के साथ अपना कार्य करना चाहिये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ. नरेन्द्र शर्मा, मेडिकल स्पेशलिस्ट जिला अस्पताल सतना ने कहा कि जो दायित्व आपको भविष्य में मिलने वाले हैं वह काफी समाजोपयोगी हैं, कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करिये। कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा पर जानकारी देते हुए फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने फार्मासिस्ट डे क्यों मनाया जाता है, यह कबसे मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है, इसपर सम्पूर्ण जानकारी दी। वल्र्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के जूनियर्स और सीनियर्स विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट के पद की गरिमा के अनुकूल शपथ दिलाई गई। इसके पूर्व विद्यार्थियों के लिये ‘फार्मासिस्ट योर मेडिसिन एक्सपर्ट’ की थीम पर क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया जिसमें मयूरी पटेल ग्रुप कृष्णा टीम ने विजेता का तमगा अपने नाम किया। भीम और भीष्म टीम दूसरे नम्बर पर रही इन्हें सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के अंतिम सेशन में कुछ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही एक्सटेम्पोर, पोस्टर काम्पिटीशन, साइंटिफिक रंगोली और भाषण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। फार्मासिस्ट डे के अवसर पर बाॅडी कम्पोजीशन एनालिसिस हेल्थ कैम्प के दौरान 400 से ज्यादा लोगों ने नितिन शुक्ला, मोहित, प्रकाश और अजीत के द्वारा हेल्थ चेकअप का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रशासक इंजीनियरिंग इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डीन बायोटेक प्रो. जी. पी. रिछारिया के साथ डाॅ. मधु गुप्ता, प्रिया द्विवेदी, प्रदीप त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, मनोज द्विवेदी, दीपक नागवंशी, सुमित कुमार पाण्डेय, काजल द्विवेदी, नवल सिंह, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका नामदेव और प्रियंका गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

 

Hits: 4253
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I27DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I27PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18I27STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1621
0

b2ap3_thumbnail_CICIL.JPGb2ap3_thumbnail_CIV2.JPGb2ap3_thumbnail_CIV3.JPGb2ap3_thumbnail_CIVI5.JPGb2ap3_thumbnail_CIVIL.JPGb2ap3_thumbnail_CIVIL1.JPGb2ap3_thumbnail_CIVIL3.JPGb2ap3_thumbnail_CIVIL11.JPGb2ap3_thumbnail_CIVILL.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में मंगलवार को धूमधाम से भरपूर फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी और अन्य टीचर्स ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित किया और उन्हें फ्रेशर्स पार्टी के फलसफे बताये। दीप प्रज्जवलन के बाद फ्रेशर्स पार्टी की शुरुआत ईष्ट वंदना से हुई। अब कमान आई फ्रेशर्स पार्टी सेलीब्रेट करने के लिये विवेकानंद सभाग में इकट्ठा हुए स्टूडेन्ट्स के हाथ में, सत्यम ने गीत गाकर श्रोताओं को गाने पर मजबूर किया। एक से एक अनुपम प्रस्तुतियों ने उपस्थित इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध किया। शिवांशु, वैभव, विपिन, शुभी, नीरजा ने नृत्य गीतों से सभागार को खुशियों से सराबोर किया। वैभव, विपिन, नीरजा, शुभी और पारुल ने नाटक के माध्यम से शानदार प्रस्तुतिकरण दिया। शिवांशु के नृत्य ने समा बांधा। कार्यक्रम के अंत की जब दस्तक सुनाई पड़ने लगी तो सभी नजरें सभागार में उपस्थित चेहरों को ढूंढने लगीं जो मिस फ्रेशर श्रद्धा सिंह, मि. फ्रेशर कौशिक त्रिपाठी और बेस्ट एक्टिव एक्टर तनल पर आकर टिक गईं। तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट से ये मंच पर नुमाया हुआ टीचर्स ने इन्हें गिफ्ट दिया और ताज पहनाया। एंकर्स ने पूरे कार्यक्रम को चलायमान रखा अंत में सभी ने कहा वेलकम फ्रेशर्स, जूनियर्स ने कहा थैंक यू सीनियर्स। फ्रेशर्स पार्टी के अंत में देर तक गीत संगीत का सिलसिला चलता रहा और टीचर्स ने सभी को नये सत्र के लिये बधाइयाँ भी दीं। 

Hits: 4689
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I26DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I26DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_18I26KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18I26NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I26PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18I26RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18I26STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1686
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_p11_20181005-092641_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_p22_20181005-092643_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_p66_20180928-054527_1_20181005-092644_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_pday_20181005-092646_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_po3_20181005-092646_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_pop_20181005-092647_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ppp1_20181005-092649_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_ppppp_20181005-092650_1.JPGb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_rx1_20181005-092651_1.jpg

Department of Pharmaceutical Science and Technology (AKSU) organized a programme on Thursday to mark the occasion of World Pharmacist Day. Complementing the gathering on the occasion, Chief Guest Dr. DN Gautam, (Ex CMHO, District hospital Satna) said that the “Pharmacist” is a significant “Post” which has given a new dimension to medical profession. Also, it gives an ample opportunity to serve the mankind at their juncture.  Speaking on the occasion, Dr. Narendra Sharma said that the responsibility assigned to pharmacist, is quite useful for the society, so it needs to be handled with full of sincerity and gravity. Sharing the dais, Dr. SP Gupta, Principal, Pharmacy (AKSU) apprised the audience about the importance, origin and objective of celebrating Pharmacist day.

 On this day, seniors and juniors were administered the oath of maintaining dignity of the post of Pharmacist. A quiz competition was also organized on the theme “Pharmacists your medicine expert”, which was held especially for the pass out students, and was won by Mayuri Patel, an ex student of pharmacy.

 At the end of the function, variety of cultural activities like extempore, poster competition, scientific rangoli and speech competitions, were also organized, which witnessed the huge participation of the students. A health camp was also set up where the health check-up of approximately 400 students was carried out. The programme was attended by the top officials (AKSU) and almost all the staff members of pharmacy department.

Hits: 2470
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I25DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1723
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I24DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I24HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_18I24NAVSWADESH.jpg

Hits: 1716
0

b2ap3_thumbnail_ganesh-vandana.jpgb2ap3_thumbnail_ganesha.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. में रिद्वि-सिद्वि के दाता भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना की गई। वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गणेश जी की आराधना की। एकेएस वि.वि. में गणेश विसर्जन के पूर्व विशाल भ्ंाडारे का आयोजन किया गया। विशाल भ्ंाडारे मे सर्वसमाज के गणमान्य अतिथियों और सर्वसमाज के हजारों बन्ध्ुाओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की शोभा बढाई। गणपति बप्पा मोरया-अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी ने कार्यक्रम मे आए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।

 

Hits: 1807
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I23DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_18I23HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_18I23JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18I23KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_18I23NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_18I23PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18I23RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1741
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_neelesh-rai_20181004-102617_1.jpg

Research Scholars of Physics Department (AKSU) named Virendra Kumar Vishwakarma, Firdaus Nawaz and Anish Tiwari participated recently in a national conference held in capital Bhopal. Informing about it, University  sources told that the conference had been organized by CSIR on the topic “Recent Innovation on Advance Material” in which students presented their research papers, and left good impression on judges by scoring 41/60 marks.

Notably, the conference was attended by the 200 research scholars belonging to various states of India. Speaking about their research, students said that they are working on producing nano fiber based electro chemical devices which will be echo friendly and good conductor. Luthiam based energy procedures, which are produced now a days, are not considered to be echo friendly, and have the adverse impact on the environment, but the devices invented by the students will be echo friendly and would get decomposed easily. The credit of students performance entirely goes to the Neelesh Roy, under whose guidance students performed extremely well.

 On this achievement of students, Chairman- Er. Anant Soni and VC- PK Banik, have congratulated the students, and wished them “all the best” for their research career.

Hits: 1907
0

b2ap3_thumbnail_neelesh-rai.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के भौतिकी विभाग के पी.एच.डी. छात्र वीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, एम.एससी. के छात्र फिरदौस नवाज सिद्दीकी और अनीश तिवारी के द्वारा प्रगत पदार्थ एवं पक्रय अनुसंधान संस्थान भोपाल (सीएसआईआर प्रयोगशाला) में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस आॅन रिसेंट इनोवेशन आॅन एडवांस मटेरियल, रीम 2018, फिजिक्स आॅफ एडवांस मटेरियल के पेपर प्रजेंटेशन में भाग लिया। इस कांफ्रेंस में छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। उन्होंने इस प्रतियोगिता में 60 में से 41 अंक प्राप्त करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर वि.वि. का नाम रोशन किया। इस कांफ्रेंस में विभिन्न राज्यों के वैज्ञानिकों द्वारा 200 से ज्यादा शोधपत्रों का वाचन किया गया। इन छात्रों द्वारा नैनो फाइवर आधारित इलेक्ट्रो केमिकल डिवाइसेस तैयार की जायेंगी, जो कि इकोफ्रेंडली और गुड कंडक्टर होंगी। वर्तमान में लुथियम बेस्ड एनर्जी युक्तियां बनाई जाती हैं जो वातावरण को हानि पहुंचाती हैं। वि.वि. द्वारा किये गये शोध के बाद बनाई जाने वाली डिवाइसेस आसानी से डिकम्पोस्ट हो जायेंगी। विद्यार्थियों के प्रजेंटेशन का सारा श्रेय भौतिकी विभागाध्यक्ष डाॅ. नीलेश राय को जाता है जिनके सुयोग्य मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कुशलतापूर्वक विषय पूर्ण किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक और उच्चाधिकारियों ने बधाई दी।

Hits: 3801
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I22DAINIKBHASKAR_20180928-060929_1.jpgb2ap3_thumbnail_18I22PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_18I22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1705
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I22DAINIKBHASKAR-1.jpgb2ap3_thumbnail_18I22DAINIKBHASKAR_20180928-060447_1.jpg

Hits: 1647
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18I22DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1588
0