• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K27DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1594
0

b2ap3_thumbnail_redhat.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सीएस विभाग और रेड हैड एकेएमी के संयुक्त आयोजन में लाइनक्स सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन पर एक महीने की वर्कशाप का समापन सोमवार को एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अमेरिका से सर्टिफाइड होने बाली यह ट्रेनिंग अति अहम मानी जाती है। वि.वि. में आयोजित वर्कशाप में एकेएस वि.वि. के बी.एससी. आईटी आॅनर्स, बीसीए, एमसीए, बी.टेक कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच के स्टूडेंटस ने भाग लिया। रेग्युलर बेसिस पर आयोजित हो रहे सेमिनार में वि.वि. के तीन फैकल्टी मेम्बर्स  और 21 रेड हैट के सर्टिफिकेशन के लिए चयनित हुए इनमें अखिलेश ए.बाउ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, हरिमोहन सर शामिल रहे। 21 विद्यार्थी भी सर्टिफाइड हुए। एकेएस वि.वि. के लाइनेक्स विषय के प्राध्यापक हरिमोहन मिश्रा वर्कशाप के कोआर्डिनेटर रहे। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर शुक्ला, विकास नायडू बतौर ट्रेनर शामिल हुए। रौस्ट्रिक्स इन्फोटेक बैंगलुरू के सर्टिफाइड ट्रेनर्स ने बताया कि अब विद्यार्थी बतौर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर,मशीन लर्निग ओर क्लाउड कम्प्यूटिंग की विशेषज्ञता के आधार पर चयनित होकर बडी कंपनियों में कार्य भी करेगें। इसके पूर्व रेड हैट के सर्टिफिकेशन के बाद एकेएस वि.वि. के विद्यार्थी इंदौर, भेापाल और जबलपुर में विभिन्न कंपनियों में काय्ररत हैं। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव भी सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Hits: 1610
0

b2ap3_thumbnail_matdan.JPG

सतना। 28 नवंबर को होने जा रहे विधान सभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराने समूचे विधानसभा क्षेत्र में मानव श्रंखला के माध्यम से अवगत कराने की प्रत्याशा में आयोजित किए गये कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. ने बढचढ कर हिस्सा लिया। माननीय कलेक्टर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सतना के निर्देशानुसार विशाल मानव श्रंखला का निर्माण सिविल लाइन से राजेन्द्र नगर गलीं नं. 9 तक किया गया। इस कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. की तरफ से डाॅ. दीपक मिश्रा, मंजू चटर्जी, मनीष अग्रवाल और प्राची सिंह बघेल ने मतदाता जागरुकता रैली में अपना अहम योगदान दिया।मतदाता जागरुकता रेली में एकेएस वि.वि. के समस्त संकाय के विद्यार्थी शामिल हुए। मतदाता जागरुकता के संबंध में मानव श्रंखला के माध्यम से ‘सबसे पहले वोट दो, सारे काम छोड़ दो’ की अलख जगाई गई।कार्यक्रम में जिला कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर भी शामिल रहे उन्होंने समूचे कार्यक्रम की सुलता पर प्रसन्नता जाहिर की।

Hits: 1552
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K25DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1615
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_mining-image_20181210-100756_1.jpg

Dr. GK Pradhan, Dean (Engineering, AKSU), along with his team, made the participation in Diamond Jubilee Ceremony of NMDC, organized in Khajuraho last week. During the seminar, dignitaries present at the venue, talked extensively about the achievements, and the problems being faced by the NMDC in recent years. Seminar witnessed the participation of more than 150 representatives, came from various reputed organizations of India. Dr. Mahendra Tiwari (HOD, Environmental Science), under the guidance of Dr. GK Pradhan, presented his research paper on “The efforts of AKS University to protect the environmental cover of Panna Mines”, which was appreciated by the intellectual audience with big round of applause.

 During the inaugural ceremony, Vineet Austin, Director, Department of Mines (MP, Govt.), Project Manager; Rajiv Sharma, NMDC (Head); CE Kindo, along with other dignitaries were present. Other faculty members named Maneesh Agrawal, Dr. Sandeep Prasad, Atuldeep Soni, and a large number of mining students, also represented the AKS University in this grand function of NMDC.

Hits: 3644
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K24JANSANDESH.jpg

Hits: 1647
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K23HARIBHUMI.jpg

Hits: 1530
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1561
0

b2ap3_thumbnail_f-f-1.jpgb2ap3_thumbnail_ff2.JPGb2ap3_thumbnail_food-fest.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.एड डिपार्टमेंट द्वारा एक दिवसीय फूड फेस्ट का आयोजन किया गया। सबसे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने यहां बनाये गये सभी व्यंजनों की तारीफ की और स्वाद भी लिया। बी.एड विभाग के शिक्षाध्यापकों ने चीज पाकेट, स्वीट कार्न, चाऊमीन, दम आलू, सेंवई, दही वड़ा, पनीर, इडली सांभर वड़ा, सूजी का हलवा, दोसा, उत्पम के साथ मन्चूरियन और बर्गर भी लज्जत से पकाया और करीने से सजाया। कार्यक्रम के बारे में छात्राध्यापकों वैष्णवी, राजनंदनी, मनीष प्रताप, ब्रजराज, कुलदीप त्रिपाठी, शिवा, वंदना और संजना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक विशेष सीखने वाला अनुभव रहा। पाक कला का नायाब नमूना पेश करता हुआ यह कार्यक्रम अतिथियों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम की संयोजिका शिखा त्रिपाठी रहीं जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बी.एड विभागाध्यक्ष डाॅ. मिश्रा ने विद्यार्थियों के पकाये गये व्यंजनों की सराहना की।

Hits: 1554
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K21HARIBHUMI.jpg

Hits: 1527
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K20DAINIKBHASKAR.jpg

Hits: 1511
0

b2ap3_thumbnail_fre2.jpgb2ap3_thumbnail_freshers.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ मैथमेटिक्स में बहुरंगी ‘फ्रेस्को फिएस्टा’ टाइटल के साथ फ्रेशर डे सेलीब्रेशन किया गया। कार्यक्रम में मैथ्स विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. भरतराज जायसवाल, डाॅ. सुधा अग्रवाल, एकता श्रीवास्तव, नीलकंठ नापित, ऋषिकेश चैरसिया, राधाकृष्ण शुक्ला को विद्यार्थियों ने सभागार के प्रवेश द्वार पर रोली चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में डीन बेसिक साइंस डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. वीसी डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, इंजीनियरिंग प्रशासक इंजी. आर.के. श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डी.सी. शर्मा की गरिमामय उपस्थिति उल्लेखनीय रही। अतिथियों की इजाजत के बाद रंगारंग कार्यक्रमों का सिलिसिला शुरू होता उसके पूर्व एस. रितू सिंह, कीर्ति हीरानी एवं स्नेहा सोनी एम.एससी. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात् रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में विद्यार्थियों ने अपने हुनर का जमकर प्रदर्शन किया। सीनियर्स ने जूनियर्स को अपने समय मिले फ्रेशर्स पार्टी का मजमून सुनाया जिसे सुनकर जूनियर्स ने करतल ध्वनि से तालियां बजाईं। मिमिक्री के कई रंग कार्यक्रम के लिये इंद्रधनुषी छटा साबित हुए। नृत्य में इंडियन, वेस्टर्न, क्लासिकल, जैज, रैप की प्रस्तुतियों ने सभी कदमों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों ने कविता के माध्यम से कल्पना की लकीरों को उकेरते हुए अपने दिल की बात कही। गीत में सभी का कोरस रंगारंग कार्यक्रमों का अहम पड़ाव रहा। अंत में जैसे ही ‘ढोल जजीरों का’ के साथ म्यूजिकल चेयर राउण्ड शुरू हुआ तो संगीत की धुन पर कुर्सी पाने की रस्साकसी शुरू हुई। कुर्सी पाने की हड़बड़ाहट में कई बार मैसप हुआ और ‘दौड़ा दौड़ा भागा भागा सा’ कोई खड़ा रह गया तो कोई कुर्सी पा गया। सभागार के लिये यह दृश्य यादगार और अविस्मरणीय हंसी खुशी के पल रहे। कार्यक्रम जैसे ही समापन की तरफ पहुंच रहा था वैसे ही सभी नजरें सभागार में उपस्थित उन चेहरों को तलाशने लगीं जो मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर के लिये चुने गये। जैसे ही विभागाध्यक्ष डाॅ. भरतराज जायसवाल ने मि. फ्रेशर प्रमोद और मिस फ्रेशर रोशनी सोनी का नाम एनाउंस किया सभागार विस्मृत होकर उन्हें निहारने लगा। अंत में यादों की सभी कड़ियों को जोड़ने के लिये ग्रुप फोटो लिया गया जिसमें हंसते मुस्कुराते खिलखिलाते चेहरों ने सभी का मन मोह लिया।

Hits: 1504
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K19NAVSWADESH.jpg

Hits: 1523
0

b2ap3_thumbnail_chancellor_msg_20181122-045600_1.jpg

सत्य अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी का 150वां जन्मदिवस भारत सरकार बड़े धूम-धाम से मनाने जा रही है। आज दुनिया बड़ी तेजी से विकास एवं साथ ही विनाश की ओर भी बढ़ रही है। मनुष्य की पहुँच जल-थल-नभ तीनों में है। वह तीनों से सुविधायें पा रहा है लेकिन उसी तरह जल, थल, नभ में वह कहीं सुरक्षित नहीं है।दुनिया में 20 हजार से ज्यादा परमाणु बम, हाईड्रोजन बम तैयार हैं। लाखों टन रासायनिक हथियार जैविक हथियारों का भंडारण है। विनाश की लीला में सिर्फ बटन दबाने की देरी है। बटन दबते ही परमाणु बम से लैस मिसाइलें सक्रिय हो जायेंगी, ऐसा लगेगा कि पृथ्वी पर हजारों सूर्य उतर आये। पाँच मिनट के अन्दर पृथ्वी के सारे जीव, जन्तु, मानव समाप्त हो जावेंगे। सोचने का समय न मिलेगा। अभी समय है, हम परमाणु युद्ध की विभीषिका से बचने, वर्तमान सभ्यता को कायम रखने एवं विकास की ओर बढ़ते जाने का उपाय सोचें यदि, आप बुद्धिजीवी हैं और विनाश से बचना चाहते हैं तो अपने मोबाइल में देखें वल्र्डजीओबीटी (ूूूण्ूवतसकहवअजण्वतह ) विस्तार से पढ़िये विश्व सरकार कैसे बनेगी।अब बुद्ध और गांधी की शरण में चलें, दोनों से शक्ति प्राप्त करें। सोचें कौन सा सार्थक उपाय है जिससे युद्ध में पूर्ण विराम लग जाये। लाखों वर्ष से युद्ध होते आ रहे हैं परन्तु विनाश कभी नहीं हुआ। आज का युद्ध सम्पूर्ण विनाश की ओर है।कोई भी उपाय ऐसा नहीं दिखता जो पूरी तरह से युद्धों को रोक सके। परंतु एक ऐसा  उपाय है ‘‘शक्तिशाली संप्रभुता सम्पन्न जनतान्त्रिक, लोक कल्याणकारी विश्व सरकार’’। विश्व सरकार युद्धों पर पूर्ण रोक लगायेगी तथा संसार का सम्पूर्ण विकास करेगी।वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा साकार होगी, यही होगी गांधी जी को 150वीं जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि।

Hits: 1491
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K18NAVBHARAT.jpg

Hits: 1519
0

b2ap3_thumbnail_MAHILA-PH_20181119-052548_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय की वूमेन फैकल्टीज और छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डाॅ. पियूष लता माहेश्वरी, डाक्टर आॅफ मेडिसिन, आयुर्वेदा ने कहा कि घर में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये काफी लाभप्रद हैं जिसमें आंवला, जीरा, सौंफ, गुड़, शीशम के पत्ते और बीज, मिश्री, चावल का माड़ ऐसी आवश्यक वस्तुएं हैं जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये काफी जरूरी हैं। महिलाओं की कई समस्याओं की वजह अनियमित जीवनशैली और फास्टफूड का सेवन है, इनकी वजह से कई समस्यायें आती हैं। सही जानकारी और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता ऐसे कारक हैं जिससे भारतवर्ष में महिलायें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। वि.वि. में गठित पहल क्लब के अंतर्गत आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्होंने मेन्सुरल हाईजीन और समस्यायें, व्हाइट डिस्चार्ज और युरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन जो आमतौर पर महिलाओं में बीमारियों का कारण बनता है इन पर उन्होंने पहले समस्त जानकारियां दीं तत्पश्चात् इनसे बचाव के तरीके और घर में उपयोग होने वाली वस्तुओं से कैसे स्वास्थ्य लाभ लें इन पर जानकारी दी। इसी कड़ी में वि.वि. के विभिन्न ब्लाक्स में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भी लगाई गई हैं जहां से निःशुल्क महिला स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अहम सेनेटरी नैपकिन प्राप्त की जा सकती है। वि.वि. के इस कार्यक्रम में फैकल्टी डाॅ. अश्विनी वाऊ, सुमन पटेल, संध्या पाण्डेय, प्रियंका गुप्ता, शीनू शुक्ला, श्वेता सिंह, सीमा द्विवेदी का अहम योगदान रहा।पहल के उद्येश्य वताते हुए प्राघ्यापकों ने बताया कि छात्राओं में स्वास्थ्य जागरुकता बढाने के लिए पहल क्लब का गठन किया गया है जिसके तहत चिकित्सा जगत की विशिष्ट योग्यता रखने वाली महिला चिकित्सकों को वि.वि. मे आमंत्रित कर स्वास्थ्य संबेधित जानकारी दी जाएगी।

Hits: 1443
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K17DAINIKBHASKAR_20181117-073813_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K17DAINIKJAGARAN_20181117-073815_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K17HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_18K17JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_18K17KEERTIKRANTI_20181117-073820_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K17NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_18K17NAVBHARAT-1.jpgb2ap3_thumbnail_18K17NAVBHARAT-1.jpgb2ap3_thumbnail_18K17NAVSWADESH_20181117-073824_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K17RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_18K17STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1688
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20181204-052952_1.jpg

A visit for the students of B.Sc. Agriculture was arranged on Saturday where they, along with their faculty members (Shampy Jain, Dr. Neeraj Verma), visited a number of commercial Banks situated in Satna. Students and faculty members, during the visit, interacted with Bank officers and learnt about the various schemes (such as agriculture loan, kisan credit card and others) being run by the government, for the benefit of farmers. Lokendra Pandey, (one of the Bank personnels) present on the occasion, apprised the delegation about the loan schemes, interest rates and other functioning of private banks. At the end of the visit, students, through their pertinent questions, received some valuable information from Bank officers.

Hits: 1711
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_18K16NAIDUNIYA_20181117-073303_1.jpgb2ap3_thumbnail_18K16RAJEXPRESS.jpg

Hits: 1631
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20181115-WA0005.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना की खो-खो बालिका टीम ने खो-खो में धारदार प्रदर्शन किया। टीम मे शामिल दीक्षा मरावी कप्तान, मोनू सिंह, शिवानी श्रीवास्तव, रिचा राज सोनी, चांदनी पाल, भारती वड़ाली, साक्षी इनवाती, कविता कुमारी, श्वेता सिंह, पूनम पटेल, सेजल, सुकन्या सोनी एकेएस वि.वि. की स्पोर्ट्स टीम मैनेजर प्राची सिंह बघेल के मार्गदर्शन में उत्कल युनिवर्सिटी भुवनेश्वर में आयोजित हो रही नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज कराते हुए प्रतियोगिता का पहला मैच जीत लिया। त्रिपुरा युनिवर्सिटी के खिलाफ खेले गये पहले मुकाबले में एकेएस वि.वि. की टीम ने प्रतिस्पर्धी टीम को बुरी तरह मात दी। प्रतियोगिता के आयोजन पहले दिन 15 नवंबर को टीम ने यह मुकाबला जीता। इस बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के खेल अधिकारी सुनील पाण्डेय ने बताया कि टीम जीत के प्रति आश्वस्त थी जोश जज्बे और जुनून से भरी हुई खो-खो टीम ने जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा दिखाई। शानदार प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध टीम अपना पहला मुकाबला 15 नवंबर को खेलते हुए त्रिपुरा युनिवर्सिटी को हर विभाग में मात दी। खो-खो टीम के विजेता बनने पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी हैं। 

Hits: 3122
0