• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_aks-image-1_20190128-061004_1.jpgb2ap3_thumbnail_ph3.jpgb2ap3_thumbnail_PHARMA1.jpgb2ap3_thumbnail_pharmacy1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में ‘वर्कशाप आॅन फार्मेकोविजिलेंस’ 25 जनवरी 2019 को आयोजित हुई। डिपार्टमेंट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी द्वारा आयोजित वर्कशाप के दौरान फार्मैकोविजिलेंस प्रोग्राम आफ इंडिया ओर इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन की ओर से सुनील ठाकुर ने अवलोकन,परिणाम, चुनौतियाॅ और भविष्य के संदर्भों ,प्रास्पेक्ट्स इन इंडिया आफ फार्मैकोविजिलेंस पर सभागार में उपस्थित समस्त जनों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सुनील ठाकुर,उज्जैन मेडिकल काॅलेज ने कहा कि फार्मेकोविजिलेंस में खेाज,मूल्यंाकन,समझ और निवारण प्रमुख पहलू हैं।स्वास्थ्य से जुडे प्रोफशनल्स का धर्म है लोकहित और उसी में उनका पारिश्रमिक भी मिलता है।लेकिन धीरे धीरे प्रोफेशन पैसे का माध्यम बन गया और लोकहित पर्दे से ओझल हो गया। उन्होंने फार्मा शपथ का जिक्र करते हुए कहा कि हर फार्मा प्रोफेशनल को जो शपथ दिलाई जाती है उसका अक्षरशः पालन न भी हो पाये तो व्यापक लोकहित का पालन करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम की दूसरी वक्ता प्रो.सरिता श्रीवास्तव ने फार्मेको विजिलेंस पर व्यवस्थित जानकारी दी। उन्होंने हैंड्स आॅन ट्रेनिंग, डैमो आन एप्लीकेशन और केस स्टडी पर पै्रक्टिकल परफार्म करवाए। यहां उपस्थित एकेएस वि.वि. के बी.फार्मेसी, केमेस्ट्री, मनोज जैन काॅलेज, निशाद कालेज आफ नर्सिंग के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम नेशनल कोआर्डिनेशन सेंटर फार्मेकोविजिलेंस आफ इंडिया, इंडियन फार्मेकोपिया कमीशन, मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर, गवर्मेंट आफ इंडिया गाजियाबाद द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथि परिचय करवाया। आसंदी से डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने कहा कि फार्मेेको यानि ड्रग और विजिलेंस यानी देखभाल करना। उन्होने विद्यार्थियों को तन्मयता से इसमे पार्टिसिपेट करने की बात समझाई। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने कहा कि सबको अच्छी दवाइयां और अच्छी शिक्षा का अधिकार होना चाहिए। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कुछ अनुभूत चीजों पर उपस्थितजनों से जानकारियां शेयर कीं। इसके पूर्व देवार्चन, दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण करते हुए मां सरस्वती की आराधना की गई और अतिथि परिचय कराया गया। इंटरैक्टिव सेशन के दौरान फार्मेकोविजिलेंस पर सुनील ठाकुर उज्जैन मेडिकल कालेज और सरिता श्रीवास्तव जबलपुर मेडिकल कालेज से उपस्थित विद्यार्थियों ने जिज्ञासाओं का उत्तर प्राप्त किया। उपस्थित विद्यार्थियों ने वर्कशाप को अत्यंत जानकारीपूर्ण और रोजगारपरक निरूपित किया। वि.वि. में चल रहे वर्कशाप के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया के साथ फार्मेसी प्राचार्य डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, अंकुर अग्रवाल, प्रियंका नामदेव, नेहा गोयल, काजल द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, प्रिया द्विवेदी, रश्मि बागरी, नवल सिंह, प्रदीप सिंह, सैवी सौदागर, सुमित पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। टेक्निकल सेशन के दौरान प्रैक्टिकल परफार्म करवाये गये। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को मोमेंटो प्रदान करके किया गया।
एकेएस वि.वि. मे फहराया जाएगा तिरंगा
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि वि.वि. के विशाल प्रांगण में 26 जनवरी के दिन 9 बजे ए ब्लाॅक के समक्ष वि.वि. के कुलाधिपति वीपी सोनी के हाथों ध्वजारोहण किया जाएगा जिसमें वि.वि. के समस्त डीन,डायरेक्टर्स,फैकल्टीज ओर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहेगें।

 

Hits: 2948
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_IMG_20190125_162332.jpg

Hits: 1569
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A25DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A25DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19A25HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19A25KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19A25NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A25STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1632
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A25NAIDUNIYA.jpg

Hits: 1579
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_prashant1_20190207-070521_1.jpg

Prashant Sharma, One of the students of AKS University, participated in 9th Indian Student Parliament held in Puna last week. The workshop, which was organized between 18th to 20th of January in MIT (World Piece University), saw the presence of dignitaries came from across the country. The workshop was held on the topic “Political process in India and engagement of youth init” where intellectuals shared their views on the issues related to current affairs.

 Prashant Sharma, the student from B.Tech Mining (AKSU), touched the heart of audience through his daring and pertinent views on the topic “One nation one election”. Elaborating the topic he said: “Educated young generation must come forward to join the politics only then the nation will move towards the path of progress”.

Notably, Indian Student Parliament had been organized under the supervision of Ministry of Youth Affairs and Sports, Govt. of India, where the dignitaries like TN Seshan (Ex. Election Commissioner) and Shivraj Patil, were also present. Prashant Sharma was given the “Certificate of Participation” at the end of the workshop. Management (AKSU) has congratulated the student for his participation in forum like this.

Hits: 1967
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A24DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A24DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19A24HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19A24KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19A24NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19A24NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19A24NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A24PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19A24STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1580
0

b2ap3_thumbnail_prashant1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक. माइनिंग इंजीनियरिंग के छात्र प्रशान्त शर्मा पुत्र रामलखन शर्मा ने 9 वें भारतीय छात्र संसद में भाग लिया। आयोजन एमआईटी, वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी, पूना में 18 से 20 जनवरी को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यजनों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 9वें भारतीय छात्र संसद मे वर्कशाॅप का विषय‘‘पाॅलिटिकल प्रोसेस इन इंडिया एण्ड एंगेजमेंट आफ यूथ इन इट‘‘ (भारत में राजनैतिक प्रक्रिया और युवाओं की इसमें सहभागिता) रहा। उल्लेखनीय है कि एमआईटी,स्कूल आॅफ गवर्नमेंट का मंच एक गैर राजनैतिक मंच है जहाॅ विभिन्न सोच और विचारधारा से सम्पूर्ण वक्ता और हर राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के साथ समाज के मूर्धन्य जन भी मौजूद रहते हैं इसमें देश-विदेश के विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा होती है। ‘‘वन नेशन वन इलेक्सन‘‘ विषय पर प्रशांत ने अपनी बेबाक राय से उपस्थित जनों को प्रभावित किया। एकेएस के छात्र प्रशांत ने सभा को संबोधित करते हुए सारांश में कहा कि समय की माॅग तीव्र है और जब तक पढे लिखे युवा लोग राजनीति में नहीं आऐंगें तब तक देश विकास पथ पर नहीं बढेगा। यह भारतीय छात्र संसद मिनिस्ट्री आॅफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्टस,गवर्नमेंट आॅफ इंडिया द्वारा सपोर्टेड रही। इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व चुनाव आयूक्त टी.एन.शेषन, तुषार गाॅधी, महात्मा गाॅधी फाउंडेशन के चेयरमैन, मि. हरिवंश, डिप्टी चेयरमैन ,राज्य सभा, शिवराज पाटिल, विमान बनर्जी, टीएन.कराड,फाउंडर भी उपस्थित रहे। इंडियन स्टूडेन्टृस पार्लियामेंट से प्रशांत शर्मा को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। वि.वि. प्रबंधन ने प्रशांत को बधाई दी है।

Hits: 1702
0

b2ap3_thumbnail_20190122_1738090_20190128-055448_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 समारोह के मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन वि.वि. स्तर पर 19 जनवरी को करने के बाद वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, स्लोगन के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन करके प्रतिभागियों का चयन किया गया था विविध विषयों मे निबंध का विषय सुगम एवं समावेशी मतदान, वाद-विवाद का विषय लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिये, चित्रकला में आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर वि.वि. के छात्र ने प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान अर्जित किया इसने वीवीपैट मशीन बनाकर उपस्थित जजेस को प्रभावित किया। स्लोगन के लिये चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका मे वि.वि. के प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किये गये जिसमें वाद-विवाद पक्ष में प्रतीक निगम, बी.एससी. सीएस और विपक्ष में उत्कर्श शर्मा, बी.टेक ने सहभ्ज्ञागिता दी ओर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निबंध में श्रेया जैन, बी.एससी. सीएस और अभिषेक कुमार, बी.टेक ईई ने वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। स्लोगन के लिए बलराम शर्मा, बी.एससी. एग्रीकल्चर और अभिषेक कुमार बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उपस्थित रहे। चित्रकला में सत्यदेव साहू, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी और राजकिशोर विश्वकर्मा, बी.एससी.बायोटेक्नोलाॅजी सहभागी बने। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा इत्यादि रहे जबकि संयोजक उमेश बर्मन रहे। चयनित सभी विद्यार्थियों ने बरकतउल्ला वि.वि. भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भ्ज्ञाग लेकर वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया।

 

Hits: 2391
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A23DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A23STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1468
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A22DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A22JANSANDESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A22NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19A22NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A22PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19A22STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1541
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A21DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A21HARIBHUMI.jpgb2ap3_thumbnail_19A21NAIDUNIYA.jpg

Hits: 1595
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A20DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A20DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19A20KEERTIKRANTI.jpgb2ap3_thumbnail_19A20NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19A20NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A20NAVSWADESH1.jpgb2ap3_thumbnail_19A20RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19A20STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1573
0

b2ap3_thumbnail_B1440R11300005VAIBHAV-SHRIVASTAVA_20190128-072801_1.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400011PUNEET-JAISWAL_20190128-072803_1.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400019ANCHAL-PATNAHA_20190128-072804_1.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400039KAJAL-KESHARWANI_20190128-072806_1.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400046ABHISHEK-MANDAL_20190128-072809_1.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400056RIYA-BASANTANI_20190128-072812_1.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400067SWATI-SHARMA_20190128-072814_1.jpgb2ap3_thumbnail_B151111051007_20190128-072815_1.jpg

Campus Drives are being frequently organized in AKS University, and the students from various streams are being selected by the companies. Extending the series, a company named ‘India Bulls Customers Finance Limited’ came on Saturday for the drive, in which students from BA, B.Sc., B.Com, M.Sc. M.Com and MBA participated. Detailing about it, Director (T&P) told that the campus drive, which had the three steps (written test, group discussion and interview), has been quite beneficial for the students as eight students were selected for the officers post of the company.

 Selected students will get a salary package of Rs 2 Lakhs/Annum, and will be posted in Gurgaon (Haryana) branch of the company. Names of the successful students are: Anchal Patanaha, Kajal Kesharvani, Swati Mishra, Vaibhav Shrivastava, Riya Basantani, Puneet Jaiswal, Abhishek Mandal and Ridhima Arora. Er. Anant Soni (Chairman, AKSU) has congratulated the students with an advice “To be sincere and dedicated” while discharging the duties in company.

Hits: 3442
0

b2ap3_thumbnail_aks-image_20190207-070928_1.jpg

In order to encourage young voters to take part in political process, AKS University decided to organize various competitive events wherein students participated with all zeal and enthusiasm. The events like slogan writing, essay writing, painting and debate competitions were organized through which students showcased their embedded talent. Students, on the basis pre-assigned topics, participated in above competitions and performed excellently. “Ideal Voting Center”, “Role of Young people in Democracy”, “Sugam and Samaveshee Voting”, and Simultaneous holding of both LS and VS elections, were the topics on which students performed.

At the end, names of winners were announced where ‘Prateek Nigam in Dabate Competition’, ‘Shreya Jain in Essay Writing’, ‘Balram Sharma in Slogan Writing’ and ‘Satyadev Sahu in Painting Competition’, emerged as triumphant. Dr. Mahendra Tiwari and Dr. Deepak Mishra, who rendered their contribution in successful completion of the programme, told that the students, thus selected, will participate in state level competitions which are scheduled to be held in Barkatullah University next month.

Hits: 1762
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_19A19DAINIKBHASKAR.jpgb2ap3_thumbnail_19A19DAINIKJAGARAN.jpgb2ap3_thumbnail_19A19NAIDUNIYA.jpgb2ap3_thumbnail_19A19NAVBHARAT.jpgb2ap3_thumbnail_19A19NAVBHARAT1.jpgb2ap3_thumbnail_19A19NAVSWADESH.jpgb2ap3_thumbnail_19A19PATRIKA.jpgb2ap3_thumbnail_19A19RAJEXPRESS.jpgb2ap3_thumbnail_19A19STARSAMACHAR.jpg

Hits: 1554
0

b2ap3_thumbnail_aks-image_20190128-045807_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 समारोह के मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन वि.वि. स्तर पर 19 जनवरी को किया गया जिसमें वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, स्लोगन के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन करके प्रतिभागियों का चयन किया गया। निबंध का विषय सुगम एवं समावेशी मतदान, वाद-विवाद का विषय लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिये, चित्रकला में आदर्श मतदान केन्द्र और स्लोकन के लिये 2 विषय चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किये गये जिसमें वाद-विवाद पक्ष में प्रतीक निगम, बी.एससी. सीएस और विपक्ष में उत्कर्श शर्मा, बी.टेक रहे, निबंध में प्रथम स्थान श्रेया जैन, बी.एससी. सीएस और द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार, बी.टेक ईई रहे, स्लोगन के विजेता बलराम शर्मा, बी.एससी. एग्रीकल्चर और अभिषेक कुमार बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग रहे और चित्रकला में प्रथम स्थान सत्यदेव साहू, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी और राजकिशोर विश्वकर्मा, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी रहे। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा इत्यादि रहे। चयनित सभी विद्यार्थी बरकतउल्ला वि.वि. भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये पहुंचेंगे और इसके परिणाम 23 जनवरी को घोषित किये जायेेंगे।

 

Hits: 1666
0

b2ap3_thumbnail_B1440R11300005VAIBHAV-SHRIVASTAVA.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400011PUNEET-JAISWAL.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400019ANCHAL-PATNAHA.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400039KAJAL-KESHARWANI.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400046ABHISHEK-MANDAL.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400056RIYA-BASANTANI.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400067SWATI-SHARMA.jpgb2ap3_thumbnail_B151111051007.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिये कैम्पस ड्राइव आयोजित किये जा रहे हैं। वि.वि. में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट लगातार विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के कैम्पस का आयोजन करवा रहा है। इसी कड़ी में इंडिया बुल्स कस्टमर्स फायनेंस लिमि. ने आफिसर्स पोस्ट के लिये कैम्वस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें वि.वि. के बी.ए., बी.एससी., बी.काॅम, एम.एससी., एम.काॅम और एमबीए के विद्यार्थियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया में भाग लिया। लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू के माध्यम से वि.वि. के 8 विद्यार्थियों का सलेक्शन किया गया। इनका चयन गुड़गाव और हरियाणा के लिये किया गया। इनका सैलरी पैकेज 2 लाख 20 हजार पर एनम तय किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में अंचल पटनहा, काजल केशरवानी, स्वाती मिश्रा, वैभव श्रीवास्तव,रिया बसन्तानी,पुनीत जायसवाल,अभिष्ेाक मंडल,रिद्विमा अरोरा शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने बधाई दी है।

Hits: 3040
0

b2ap3_thumbnail_Paritosh-k.-Banik.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ की सेंट्रल जोन की बैठक में सहभागिता दर्ज कराई। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज एआईयू की सेंट्रल जोन के कुलपतियों की बैठक 10 और 11 जनवरी को भोपाल के रवीन्द्रनाथ टैगोर वि.वि. में हुई। एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने बेंच मार्किंग एण्ड हायर एज्युकेशन रैकिंग, रेटिंग और रिसर्च पर अपने तथ्यात्मक विचार रखे। इसमें देश के 80 से ज्यादा कुलपतियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। ये पहला मौका था जब इस तरह के आयोजन की जिम्मेदारी म.प्र. के किसी निजी वि.वि. को सौंपी गई है। रवीन्द्रनाथ टैगोर वि.वि. के कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का विषय बेंच मार्किंग इन हायर एज्युकेशन, रैकिंग, रेटिंग एण्ड रिसर्च रखा गया है। सेंट्रल जोन में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र और तेलंगाना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बैठक का शुभारंभ 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलाई तथा टैगौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. संतोष चैबे विशिष्ट अतिथि की आसंदी से उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भारतीय वि.वि. संघ के अध्यक्ष प्रो. संदीप संचेती ने की। संघ के सचिव फुरकान कमर इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के समन्वयक टैगोर वि.वि. के कुलपति प्रो. ए.के. ग्वाल बनाये गये थे। डाॅ. सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में 3 तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ, इन सत्रों में विद्वजनों ने चर्चा की और समीक्षा भी की। चर्चा और समीक्षा वि.वि. संघ की वार्षिक मीट में प्रस्तुत की जायेगी। प्रेस कांफ्रेंय में मौजूद भारतीय वि.वि. संघ के संयुक्त सचिव डाॅ. आलोक मिश्रा, युनिवर्सिटीज न्यूज की एडीटर रमा देवपाणि और वीना भल्ला ने समस्त कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारतीय वि.वि. संघ देश के विश्वविद्यालयों की शीर्ष संस्था है इसमें केन्द्रीय, राज्य और निजी वि.वि. शामिल हैं। संघ हर वर्ष नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन की मीट आयोजित करता है इसमें सम्बन्धित जोन की उच्च शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है। 

Hits: 1565
0

b2ap3_thumbnail_Paritosh-k.-Banik_20190128-072225_1.jpg

Professor-PK Banik, the Vice-Chancellor of AKS University, participated in AIU Meeting, which was held in Bhopal last week. It was two days meeting, organized in Ravindra Nath Tagore University on 10th and 11th of January, which witnessed the participation of almost all the Vice-Chancellors of the Universities, which come within the central zone of India. It was the first occasion when a private University was playing responsibility of organizing the meeting like this in which the intellectuals and educationists from more than eighty Universities made their participation. Speaking on the occasion, Professor-Banik expressed his pertinent and logical views on the topics like Bench Marking, Higher Education Ranking, Rating, Research and Development.

 Describing about the meeting, Dr. Vijay Singh from Tagore University told that the meeting, which commenced from 10.30 AM, was presided over by Jeetu Patwari, Minister for Higher Education. During the meeting, Neeraj Mandloi (Chief Secretary; Higher Education) and Dr. Santosh Chaube, who is the honorable Chancellor of Tagore University, were also present. “The meeting had three technical sessions which were thoroughly utilized by the intellectuals to discuss all the related issues in detail.” He further informed.

Rama Devpani, the Editor of University News, briefed regarding the “minutes of meeting” in press conference. She said that the “Association of Universities” is the governing body of all the Universities of India, and organizes the zonal vise meetings in regular intervals, where the matters related to the higher education are discussed, and the unanimous decisions are taken.

 

Hits: 3643
0

b2ap3_thumbnail_mining_20190118-065034_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के 40 छात्रों ने फैकल्टी पी.एस. तिवारी, आकाश गुप्ता और डाॅ. संदीप प्रसाद के मार्गदर्शन में भारतवर्ष की क्लोजकास्ट माइनिंग, वेस्ट जे के डी माइन की विजिट की। यह ऐसी माइन है जहाँ प्रवेश करने के लिए शाफ्ट का सहारा लेना पडता है। राजनगर ओपेनकास्ट माइन का भी विद्वार्थियों ने मुआयना किया। रेस्क्यू स्टेशन मनेन्द्रगढ़ पहुंचकर विद्यार्थियों ने रेस्क्यू की जानकारी प्राप्त की। विजिट 8 और 9 जनवरी को आयोजित हुई जिसमें बी.टेक डिप्लोमा के विद्यार्थी शामिल हुए। विजिट का उद्देश्य निरूपित करते हुए इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि विजिट में विद्यार्थियों ने सिलेबस से संबंधित अत्यंत जरूरी जानकारियाँ प्राप्त कीं। 

Hits: 1569
0