एकेएस वि.वि. में योग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय webinar का आयोजन
विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं जीवन निर्माण में योग की भूमिका
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के योग विभाग द्वारा दो दिवसीय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं जीवन निर्माण में योग की भूमिका पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। webinar के प्रथम दिन मृख्य अतिथि डाॅ. भरत पाठक ने कहा कि जीवन में योग का बडा महत्व है उन्होने कहा कि स्व. नानाजी देशमुख के आदर्शो पर चलना हमे जीवन में आगे ले जाएगा। कार्यक्रम में रानी दुर्गावती वि.वि. के कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्रा ने कहा कि आज के युवा को मार्गदर्शन की आवश्यकता है वह योग के प्रयोग से संभव है हमें अपनी थाती को नहीं भूलना चाहिए योग हमें निरोग बनाता है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के प्रो.बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्रा ने इदम से अहम की यात्रा की बात कही।उन्होने व्यधि-आधि की बात भी विद्यार्थियों को समझाई। कार्यक्रम में प्रो.कामाख्या कुमार,उत्तराखंड संस्कृत वि.वि. हरिद्वार ने जीवन निर्माण में पंचकोश का महत्व रेखांकित किया। डाॅ. तुषारकोत शास्त्री ने भी योग पर जानकारी प्रदान की। आभार प्रदश्रन डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ.दिलीप तिवारी रहे कार्यक्रम में मिर्जा समीउल्ला बेगओर राजीव बैरागी की सराहनीय भूमिका रही। प्रथम दिवस तकरीबन 700 प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने स्वागत भाषण देते हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। वि.वि. के चेयरमैने ने बताया कि अब तक वि.वि. में 67 से ज्यादा webinar संपन्न हो चुके हैं वि.वि. के कुलपति प्रो.बनिक ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग जरुरी है। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी है।