एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर वर्चुअल प्लेसमेंट हो रहे हैं और इसी कडी में डिप्लोमा माइनिंग के चार छात्रों को यह अवसर मिला है UltraTech Cement में जहाॅ इन्हं डिप्लोमा इंजीनियर टेªेनी के पद पर नियुक्ति मिली है। चयनित छात्रों में अभिषेक सिंह,नीलेन्द्र सिंह,अविनाश सिंह,विण्णु प्रसाद पाण्डेय अल्ट्राटेक में अपनी काबिलियत साबित करके इसमें शामिल हुए हैं। Diploma mining Students का यहाॅ चयन सबसीक्वेंट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ है सभी स्टूडेन्टस की 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। एक वर्ष के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद चारों विद्यार्थियों को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्रों ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और माइनिंग फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।