एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन बनें नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन Task Force के सदस्य -अर्थशास्त्र के विद्वान और शिक्षा विद हैं हर्षवर्धन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिकुलपति विकास डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव केा मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित Task Force का सदस्य नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रसारित आदेश क्रमांक 277,23 सितंबर द्वारा डिग्री काॅलेज के पूर्व प्राचार्य और अर्थशास्त्र के विद्वान डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव सहित 23 अन्य शिक्षाविदों, प्राध्यापकों,शैक्षिक और अनुसंधान संस्थाओं के प्रमुखों व पूर्व तथा वर्तमान कुलपतियों को भी घोषित नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु बनाई गई कमेटी में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न पहलुओं को प्रभावी तरीके से लागू करने एवं उच्च शिक्षा के गुणवत्ता विकास हेतु सुझाव और मागदर्शन हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा म.प्र. के लिए Task Force का गठन किया गया है उल्लेखनीय है कि डाॅ.हर्षवर्धन को पूर्व में म.प्र. में उत्कृष्ट प्राचार्य संवर्ग में वर्ष 2012-2013 हेतु लक्ष्मण सिंह गौड पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है । इस विशेष उपलब्धि को लेकर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी, Chairman व Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, OSD प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,डीन डाॅ.जी.सी. मिश्रा,डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ.जी.पी रिछारिया, सूर्यनाथ सिंह गहरवार ,डाॅ.एस.पी.गुप्ता, डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.एम.के.पाण्डेय, प्राची मिश्रा आदि ने वि.वि. के प्रतिनिधित्व और नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित Task Force क्रियान्वयन समिति सदस्य बनने पर खुशी व्यक्त की है। डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव को नई शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन समिति में सम्मिलित होना एकेएस वि.वि. के लिए बडी उपलब्धि है,Task Force समिति में शामिल होने पर वि.वि. में हर्ष व गौरव का माहौल है।