b2ap3_thumbnail_campus_20190902-060656_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के 2019 बैच के Food Technology विद्यार्थी अनुरुद्व कुमार और Pharmacy की छात्रा, शिवांगीं त्रिपाठी बी. Pharmacy Secure diagnostics में चयनित किए गए हैं। Secure diagnostics Private Limited, Bhopal में अनुरुद्व कुमार का चयन Area Sells executive और शिवांगीं त्रिपाठी का चयन बैक Office  executive के रुप में हुआ है। बतौर executive कार्य करते हुए उन्हें Promotion के अनवरत अवसर भी मिलेंगें। Campus में  Food Technology, बीफार्मेसी और डीफार्मेसी छात्र शामिल हुए इनका चयन interview और लिखित परीक्षा के आधार पर हुआ। निरंतर जारी इस प्रक्रिया में सभी संकाय शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को एक लाख सत्तर हजार पर एनम का पैकेज मिलेगा। एकऐस वि.वि.प्रबंधन और सभी विभागों के Dean,Director और Faculty Members ने विद्यार्थियों को चयन हेतु शुभकामना दी है। विद्यार्थियों की Workplace  Bhopal होगी।