b2ap3_thumbnail_red-hat.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग द्वारा Red Hat Global Certification Training कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें Red hat System Administrator परीक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण रोष्ट्रिस Private Limited बेगलौर के द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें प्रशिक्षक चंद्रशेखर ने विद्यार्थियों को training प्रदान की। कार्यक्रम में50 विद्यार्थियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। प्रशिक्षण के दौरान अखिलेश ए.बाउ अैार co-ordinator हरिमोहन मिश्रा ने Global Certification training कार्यक्रम का समस्त जिम्मा सॅभाला।इसकी परीक्षा भी 04 नवंम्बर को संपन्न हो गई।