b2ap3_thumbnail_pharmacy6.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-5_20210226-070232_1.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-3_20210226-070233_1.JPGb2ap3_thumbnail_phar-2.JPGb2ap3_thumbnail_phar-1.JPG

सतना के सभागार में Pharmacy विभाग के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए Induction कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें Pharmacy Field के बारे में बात करते हुए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने बताया कि Pharmacy एक बहुविकल्पीय क्षेत्र है जहाॅ रोजगार की असीम संभावनाऐं मौजूद हैं आप सभी विद्यार्थियों को एक बात मन में बैठानी है कि पाॅच वर्ष आप मेंहनत करके आगे बढेंगें तो आगे पूरा जीवन सुरक्षित रहेगा और Field में Research, Job और विकास के अनेकों अवसर मौजूद हैं। इस मौके पर वि.वि. के Pharmacy संकाय के विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को फील्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कक्षाओं के साथ Faculty से भी परिचित कराया। कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय के समस्त Faculty उपस्थित रहे।