एकेएस वि.वि. सतना के @NSS (National Service Scheme) के विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि 1969 में गाॅधी शताब्दी वर्ष के रुप में प्रांरभ किया गया था इसका पुनीत उद्येश्य था विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास और community Service,यह वि.वि.और काॅलेजों में विद्यार्थियों को लक्ष्य करके बनाया गया जिस पर विद्यार्थियों ने तालियों की करतल ध्वनि से सभागार को गुॅजा दिया। अतिथियों का स्वागत किया गया देवार्चन और माल्यार्पण के बाद अतिथियो का पुष्पाहार से सत्कार हुआ। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने इस मौके पर विद्याथियों को संबोधित करते हुए कहा कि National Service Scheme एक बहुआयामी कार्यक्रम है जिसमें हम व्यक्तित्व के विविध पहलुओं को समझते हैं उन्होने कहा कि सामाजिक कार्यो की बदौलत हम समाज के ढाॅचे को समझते हैं और अपने जीवन को भी समाजकार्य में लगाते हैं। प्रो. जी.पी.रिछारिया ने कहा कि सामाजिक कार्यो की बदौलत मानव जीवन में संतुष्टि आती है और हमें समाज में पहचान भी मिलती है। कार्यक्रम का सफल संचालन साहिर कुरैशी ने किया इस मौके पर प्राची सिंह, कार्यक्रम समन्वयक और कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा उपस्थित रहे।