एकऐस विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अवगत कराया है कि एनसीसी 3 एमपी बटालियन रीवा द्वारा एकेएस विश्वविद्यालय को ब्वायज यूनिट की 53 कैडेटस की स्वीकृति प्रदान हुई है। चालू सत्र प्रथम चरण से लगभग 18 छात्रों को इसमें प्रवेश मिल सकेंगें। ये छात्र व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ-साथ सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के अंतर्गत इलेक्टिव सब्जेक्ट का भी चयन कर सकेगा। ज्ञातव्य है कि एनसीसी के बी और सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कर लेने पर छात्रों को भारतीय सेना में चयन होने का अवसर मिल सकेगा, इसी के साथ साथ शासकीय सेवाओं में भी प्राथमिकता प्राप्त होगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में गल्र्स युनिट पिछले दो वर्षों से संचालित हो रही है। थ्री एमपी बीएन रीवा द्वारा इस पाठ्यक्रम की स्वीकृति दिये जाने पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.जी.पी.रिछारिया ने कर्नल मेहरा, एनसीसी,रीवा संभाग का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।