एकेएस वि.वि. सतना के इंजीनियरिंग विभाग में National Energy Conservation Day-2019 के मौके पर बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर अतिथियों ने बताया कि renewal और Non renewal Energy Sorces पर सतत निगरानी की जरुरत है ओर उर्जा कंजर्वेशन समय की माॅग है।14 दिसम्बर को National Energy Conservation Day मनाने का उद्येश्य जनमानस में जागरुकता लाना है। विश्व में लगातार जनसंख्या और उर्जा की माॅग का बढना जारी है। Energy Conservation पर चचा्र करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह आदत बन जाना चाहिए कि हर व्यक्ति उर्जा केा बचाने की दिशा में कार्य करे। इस मौके पर वि.वि. के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।