b2ap3_thumbnail_SATYENDRA.jpg

विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर प्लेसमेंट हो रहे हैं। इसी कडी में बी. टेक. Mechanical Engineering संकाय के 2021 Passout छात्र सतेन्द्र मिश्रा को ह अवसर मिला है पाहवा मेटेलिक्स प्रायवेट लिमिटेड में, जहाॅ इन्हं ग्रेजुएट टेनी इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली है। छात्र का यहाॅ चयन Online Test और Interview के बाद हुआ है Mechanical Engineering संकाय के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ सभी Faculty Member हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सतेन्द्र को दो लाख पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इनका कार्यक्षेत्र पूना है।