b2ap3_thumbnail_PHOTO-2021-02-18-11-06-16-1.jpgb2ap3_thumbnail_PHOTO-2021-02-18-11-06-16-2.jpgb2ap3_thumbnail_PHOTO-2021-02-18-11-06-16.jpg

सतना के Department of  Mechanical Engineering के तीन छात्रो उमाशंकर कुशवाहा, पुष्पेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, चंद्रदेव रजक का चयन Graduate Trainee इंजी.पद पर कार्य हेतु किया गया है। बी.टेक Mechanical Engineering  के तीनों छात्रों का चयन चाकन, पुणे के लिए किया गया है। छात्रों को पाहवा मेटलिक्स प्रा. Limited में ट्रेनिंग और रिक्रूटमेंट भी प्राप्त करेगें। छात्रों का चयन शानदार Package पर किया गया है और भविष्य में स्वतंत्र Engineering के पद पर कार्य के बाद बडे प्रमोशन के अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें।Department of  Mechanical Engineering. विभागाध्यक्ष और Faculty ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र के चयन पर Training And Limited विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And Placement Officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने भी शुभकामनाऐं दी हैं।