b2ap3_thumbnail_sp4.JPGb2ap3_thumbnail_sp1.JPGb2ap3_thumbnail_poojan.JPG

एकेएस वि. वि. सतना के Management संकाय में वसंत पंचमी के दिन सद्बुद्वि की देवी माॅ सरस्वती का विधि-विधानपूर्वक पूजन किया गया इस मैाके पर वि. वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने कहा कि माॅ सरस्वती प्रज्ञा,विवेक,बुद्वि,और चेतना प्रदाता हैं। उनके पूजन अर्चन से विद्या की प्राप्ति होती है।इस मौके पर विभागाध्यक्ष Management डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रकाश सेन, चंदन सिंह, प्रमोद शर्मा, शीनू शुक्ला के साथ समस्त मैनेजमेंट संकाय के छात्र-छात्राऐं रुचिपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए और विधिविघानपूर्वक संपन्न की गई पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।