b2ap3_thumbnail_nou.jpg

एकेएस वि. वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और Safe-Express के प्रतिनिधि ने Memorandum of understanding paper पर हस्ताक्षर करते हुए खुशी जाहिर की और "@MOU" एक दूसरे को हस्तांतरित किए। उच्च शिक्षा का संस्थान safe Educate booming Private limited जों सेफ एक्सप्रेस से संबद्व है यह Logistic और supply chain management का अव्वल नाम है Memorandum of understanding के प्रावधानों पर बात करते हुए Management विभागाध्यक्ष और coordinator डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने बताया कि इस MOU से वि.वि. और safe Educate booming Private limitedLogistic और supply chain management  joint एमबीए के साथ कई certificate course प्रारंभ करेगें जो पूर्णतः job oriented होगें course में  अध्ययनरत विद्यार्थियों को 2000 हजार घंटे की Practical job Training भी प्रदान की जाएगी जो students को विभिन्न job prospectors से परिचित कराएगी। इससे वि.वि. के दूसरे संकाय भी लाभान्वित होगें "MOU" के बाद विभिन्न विषयों पर international और national level के seminar और conference भी आयोजित किए जाऐगें जिसमें विशिष्टजन ओर प्रबुद्वजन शामिल होंगें। इस बात की जानकारी Management विभागाध्यक्ष कौशिक मुखर्जी ने दी है।