b2ap3_thumbnail_harshit-purwar.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Management संकाय के छात्र की carrier शुरुआत ICICI Bank भोपाल से हुई है। बैकिंग के क्षेत्र में ICICI Bank चिरपरिचित नाम है। वि.वि. के मैनेजमेंट संकाय के छात्र हर्षित पुरवार ने कहा कि Management संकाय के Faculty का मार्गदर्शन चयन में अहम रहा। चयनित छात्र हर्षित ने समूची सेलेक्सन प्रक्रिया को क्रेक करते हुए आईसीआईसी बैंक, भोपाल की टीम में जगह बनाई है निजी क्षेत्र के बैंको में Competitive, Quality  और Trust का दूसरा नाम है ICICI Bank यहाॅ written test और virtual interview के दौरान छात्र ने एचआर मैनेजर को अपने Answer Point से काफी प्रभावित किया। इनका चयन चार लाख पच्चीस हजार पर एनम के पैकेज पर हुआ है। छात्र के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवध्रन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी के साथ संकाय के सभी Faculty ने हर्ष व्यक्त किया है।