b2ap3_thumbnail_p-k-satpathi.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining Engineering के विशेष आमंत्रण पर वि.वि. में श्री पी.के.सतपथी (National कमनरल Development Corporation) का आगमन हो रहा है इस मौके पर वह Industry Academia के Interactive session में भाग लेंगें और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और Faculty Member से Industry Academia के विविध पहलुओं पर संवाद करेगें जिसमें Industries के वर्तमान रुख के उपर ओव्हरव्यू और शैक्षणिक संस्थानों की Students के Industry Oriented तैयारी की जवाबदेही पर संवाद करेगें। वह वर्तमान में NMDC Limited में बतौर डायरेक्टर (प्रोडक्सन) अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं Mining के क्षेत्र में वह अग्रणी नाम है जिनको सुनना और संवाद करना एक शानदार अनुभव होगा उन्हें मेटल और माइनिंग इंडस्ट्री में अपने कार्यो और अनुभव की बदौलत बडा आदर मिलता है इस बात की जानकारी प्रो. अनिल मित्तल ने दी है। वह सुबह साढे दस बजे से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम वि.वि. के केन्द्रीय सभागार में समयानुसार आयोजित होगा।