एकेएस वि.वि. सतना के "Department of Food technology" के आठ होनहार विद्यार्थियों रवीश कुमार मिश्रा, प्रभात द्विवेदी, दुर्गेश चंद्र सोनी, भूपेन्द्र कुमार कुशवाहा,नैन्सी सोनी,अंतरा गानोरकर, हिमांशु ब्रहमभट्ठ और विनीत विशेष Job Oriented प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। B.Tech Food Technology के आठों छात्रों का चयन आईस्क्रीम कंपनी, भोपाल के लिए किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर प्रशिक्षण अधिकारी प्रफुल्ल कुमार, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त की हैं। यहाॅ पर विद्यार्थी एक महीने तक संचालित होने वाली Tranning प्राप्त करेगें। Department of Food Technology के विभ्ज्ञागाध्यक्ष प्रो.राजेश कुमार एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्रों के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।