एकेएस वि.वि. सतना के Food Technology विभाग में popular guest lecture series के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया इस दौरान पूर्व में pepcico, Cadbury, IITC में सेवाऐं प्रदान कर चुके और वर्तमान में रेविगो गु्रप में कार्यरत Enggering उमेश नामदेव ने Food tech के 50 से ज्यादा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए Food industry की तकनीकी आवश्यकता और उभर रही नौकरियों के अवसरों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीन.डाॅ. आर.एस.पाठक, विभागाध्यक्ष राजेश मिश्रा, incubation Centre Encharge इंजी.प्रफुल्ल गौतम, facultes member इंजी.देवेन्द्र पाण्डेय, इंजी.विकास सिंह, इंजी.शक्ति सिंह, इंजी.अश्विनी गौतम अैोर शिवविकास मौर्या के साथ B Tech.Food tech और Diploma Food Tech के विद्यार्थियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उन्होेने वि.वि. के labs और classes की visit भी की और उन्हें स्तरीय सुविधापूर्ण बताते हुए कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में एकेएस वि.वि. शिक्षा का एक विशिष्ट केन्द्र है जिसकी ख्याति
विद्यार्थियों के कार्यो से और बढ रही है उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी और उनके सवालों के सुष्पस्ट जवाब भी दिए।