एकेएस वि.वि. सतना के "Department Of Food Technology" की होनहार छात्रा रितुजया मिश्रा का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है।बी.टेक.Food Technology की छात्रा का चयन ट्रेनिंग के विशेष कार्य के लिए उत्तरप्रदेश की डेयरी में किया गया है। यहाॅ पर छात्रा श्याम डेयरी प्रोडक्ट में प्रशिक्षण प्राप्त करके Milk की Packing और अन्य विषयों का ज्ञान प्राप्त करेंगी। Department Of Food Technology के हेड प्रो. राजेश कुमार एवं विभाग के सभी फैकल्टी मेंम्बर्स ने छात्राओं के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्रा के चयन पर प्रफुल्ल कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी, एकेएस वि.वि. Food Tech ने खुशी व्यक्त की हैं।