एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Biotechnology में कार्यरत Associate professor डाॅ.अश्विनी ए.वाउ.ने #Chennai की वीडी Technology Factoryमें आयोजित पहली #International scientist and Medicine के कार्यक्रम में 14 और 15 सितम्बर को हिस्सा लिया। उन्हें Woman Research awards से सभागार मे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन्हें विभिन्न विद्वानों और विषय विशेषज्ञों के बीच सम्मानित किया गया। Engineering Science and Medicine के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीडी Good professional Association के कई professional भी उपस्थित रहे।