b2ap3_thumbnail_IMG-20210711-WA0019.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Management Faculty डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने International Social Science and Management Welfare Association, नेपाल के कार्यक्रम में विषय की शानदार और प्रेरक प्रस्तुति के साथ अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। वैश्विक मंच से International Conference को संबोधित करते हुए उन्होंने Impact of tourism for Social economy Development of "Nepal" पर सारगर्भित, संक्षिप्त और पे्ररक उद्बोधन दिया। गूगल मीट पर आयोजित कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि अपनी राय के साथ शामिल हुए। वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बधाई दी है। इसके पूर्व भी वि.वि. के विभिन्न संकाय के कई फैकल्टी विदेशों में अपनी चमकदार उपस्थिति दर्ज करवा कर वि.वि. को वैश्विक मंच तक ले जा चुके हैं जिनमें चीन, थायलैण्ड आदि देश शामिल हैं।