b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200608-085105_1.jpg

कंप्यूटर विभाग द्वारा Faculty Development प्रोग्राम का आयोजन

AKS यूनिवर्सिटी  के Department of Computer Science  ने तीन दिवसीय Faculty Development प्रोग्राम का आयोजन किया ।  इसमें सतना जिले की विभिन्न विभागों के लगभग 300 faculty ने अपनी सहभागिता दर्ज की । यह प्रोग्राम 4 जून से 6 जून 2020 तक लगातार तीन दिवस तक आयोजित होता रहा। इस प्रोग्राम का LIVE प्रसारण AKS  विश्वविद्यालय  की website youtube एवं facebook पर किया गया  जिसमें IT Team का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । Faculty Development प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को digital माध्यम से शिक्षा  प्रदान करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी देना था । इसमें शिक्षकों को  e-certificate भी प्रदान किया जाएगा  । AKS विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर अनंत सोनी जी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को online और offline दोनों ही तरीकों से आगे बढ़ाने का है  जिससे सतना की अपनी अलग पहचान बन सकें, उनके इस सपने के तहत यह प्रोग्राम आयोजित हुआ। Engineering विभाग के Dean  डॉ  जी के प्रधान  ने शिक्षकों को इस प्रोग्राम में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया। इस Faculty Development प्रोग्राम में online teaching tool  एवं online meeting tools की जानकारी दी गई।  इसके अलावा Form Designing एवं certificate designing की training दी गई।  जिसमें मुख्य  रूप से पहले दिन Zoom एवं cisco webex दूसरे दिन Google meet,Google Classroom एवं Quiz creation तथा तीसरे दिन google form  की मदद  से registration  एवं Feedback form  बनाना एवं Automatic Certificate generation भी सिखाया गया । इस प्रोग्राम  का संचालन कंप्यूटर विभाग के विभाग  प्रमुख डॉ  अखिलेश ए. वाऊ  द्वारा किया गया साथ ही इसमें quiz बनाने की technique अंकिता शर्मा द्वारा  एवं screen recorder की technique विनय कुमार द्विवेदी द्वारा प्रदान की गई।  गौरतलब है कि अंकिता शर्मा एवं विनय कुमार द्विवेदी कंप्यूटर विभाग में शिक्षक है।